बिरलानगर रेलवे स्टेशन का विकास हजरत निजामुद्दीन की भांति किया जाएगा-राजीव चौधरी - चेम्बर की मांग पर डीआरएम झांसी को दिए निर्देश

Jun 12 2019


- उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, श्री राजीव चौधरी के आज ग्वालियर आगमन के अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सौंपा ज्ञापन
ग्वालियर, १२ जून । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक-श्री राजीव चौधरी जी के आज ग्वालियर आगमन के अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा  रेलवे संबंधी अंचल की विभिन्न समस्याओं पर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष-विजय गोयल, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल व डीआरयूसीसी सदस्य- राजीव अग्रवाल उपस्थित थे ।

चेम्बर द्वारा आज महाप्रबंधक, उमरे को सौंपे गए ज्ञापन के बिन्दु निम्नानुसार हैं ः-
*    हबीबगंज-पुणे च्हमसफर एक्सप्रेसज् साप्ताहिक रेल गाड़ी का संचालन ग्वालियर से किया जाए ।
*    ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ग्वालियर से नियमित संचालित किया जाए क्योंकि उक्त ट्रेन आगरा से नियमित रूप से संचालित हो रही है, परन्तु ग्वालियर से तीन दिन ही संचालित की जा रही है ।
*    ग्वालियर-इन्दौर ट्रेक पर संचालित यात्री गाड़ियों के समय को रिब्यू किया जाए क्योंकि इस रेल खण्ड पर आज भी यात्री गाड़ियों का संचालन मात्र ४०-४५ कि. मी. प्रति घंटा की गति से किया जा रहा है ।
*    ह.निजामुद्दीन-मुम्बई के मध्य हाल ही संचालित राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज ग्वालियर में उपलब्ध कराया जाए ।
*    ह. निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस (२२१६८/२२१६७) का स्टॉपेज ग्वालियर स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाए ।
*    ह. निजामुद्दीन-यशवंतपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस (१२६३०/१२६२९) का स्टॉपेज ग्वालियर स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाए ।
*    ह. निजामुद्दीन-एलटीटी एक्सप्रेस (२२११०/२२१०९) का संचालन प्रतिदिन किया जाए ।
*    बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण हबीबगंज स्टेशन की भांति किया जाए ।
*    ग्वालियर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे माल गोदाम को रायरू स्थानांतरित करने से पूर्व आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ।
*    जेडआरयूसीसी एवं डीआरयूसीसी में संस्था को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए क्योंकि पूर्व में नियमित रूप से चेम्बर ऑफ कॉमर्स को इन दोनों ही समितियों में प्रतिनिधित्व प्राप्त होता रहा है ।

चेम्बर के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रस्तुत किए गए माँग पत्र को महाप्रबंधक जी द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया और प्रतिनिधि मण्डल को आश्‍वस्त किया गया कि भोपाल-पुणे हमसफर एक्सप्रेस एवं हजरत निजामुद्दीन-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टॉपेज का परीक्षण कराएंगे। बिरलानगर की मांग पर आपने कहा कि बिरलानगर रेलवे स्टेशन के विकास के निर्देश जारी हो चुके हैं शीघ्र इसका हजरत निजामद्दीन की भांति विकास किया जाएगा तत्संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। रायरू पर माल गोदाम शिफिटंग के संबध में आपने कहा कि माल गोदाम को शीघ्र ही वहां स्थानांतरित किया जाएगा एवं जो भी कमीपेशी रह जाएगी उसे बाद में पूरा किया जाएगा। साथ ही आपने चेम्बर की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर वहां पर रेलवे पुलिस की चौकी स्थापित किए जाने के आदेश जारी किए। 

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी-मण्डल के डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।