घर के सामने एक एक पेड़ जरूर लगाएः सांसद श्री शेजवलकर वार्ड क्रमांक 1 में 19.34 लाख के विकास कार्यो का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

Jun 11 2019

 
 

ग्वालियर दिनांक 11 जून 2019- ग्वालियर की जनता से मेरा अनुरोध है कि अपने घर के सामने एक एक पेड जरूर लगाए। तभी हम इतनी भीषण गर्मी से निजाद पा सकते है। साथ ही स्वच्छता को लेकर सांसद श्री शेजवलकर ने क्षेत्रिय नागरिकों से आग्रह किया कि अपने घर का कचरा निर्धारित गाडी व निर्धारित स्थान पर ही डालें। साथ ही कहा कि वार्ड क्रमांक एक में विकास की गति निरंतर जारी रहेगी तथा नागरिकों की सुविधा के लिए मूलभूत विकास कार्य कराए जाते रहेगें। उक्ताशय के विचार सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार  को वार्ड 1 में सीसी रोड व फुटपाथ के भूमिपूजन एवं सीवर व वाटर लाइन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।     
           सांसद श्री शेजवलकर ने पूवन सुत कॉलोनी मंे 10.84 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन एवं सीवर व वाटर लाइन का लोकार्पण किया । साथ ही लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में गुप्ता मेडीकल से रविंद्र तोमर के मकान तक 8.50 लाख की लागत से बनने वाले फुटपात निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्रिय पार्षद श्री जगत सिंह कौरव क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। 
         कार्यक्रम में क्षत्रिय नागरिकों ने नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर का शॉल और श्रीफल से स्वागत सम्मान किया, साथ ही पार्षद श्री जगत सिंह कौरव का भी शॉल और श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य अतिथि सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलेकर, अध्यक्षयता पार्षद श्री जगत सिंह कौरव मंच संचालन श्री डॉ. महदेले तथा आभार श्री जादौन ने किया इस अवसर पर श्री रामनिवास तोमर मंडल अध्यक्ष, श्री राजकुमार परमार, श्रीमती विमला मिश्रा, श्री भरत दांतरे, श्री सुरेन्द्र सरीम, श्री गजेन्द्र मंडोलिया, श्री प्रयाग तोमर, श्री रविन्द्र राठोर, श्री माताप्रसाद पाठक, श्री अशोक परमार, श्री प्रमोद झा, श्री सुरेश झा सहित बडी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।