जन.सुनवाई में लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान

Jun 11 2019

 

 मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन.सुनवाई में 195 लोग पहुँचे। इस अवसर पर रामकिशन पुत्र स्वण् श्री बाबूलाल निवासी बस्ती गोदाम ठाठीपुर मुरार द्वारा प्रभारी कलेक्टर श्री संदीप केरकेट्टा को बताया कि उनका पुत्र एवं पुत्र बधु मानसिकए शारीरिक तथा खाने पीने को लेकर परेशान करते हैं। वह विकलांग है और कंधे मे फेक्चर है। पुत्र तथा पुत्र वधु के विरूद्व कार्यवाही करेंए तो उन्होंने एसण्डीण्एम पुष्पा पुषाम को तत्काल निराकरण करने के लिए कहा। साथ ही प्रभारी कलेक्टर ने रामकिशन को फ्रेक्चर होने पर मानवीय आधार पर तत्काल मौके पर ही रेडक्रोस से 500 रूपये की आर्थिक सहायता दी । साथ ही श्रीमती कटोरी बाई पत्नि फूल सिंह ग्राम उटीला ने अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह को अपनी शिकायत बताई कि उन्हें बृद्वावस्था की पेंशन नहीं मिलीए तो उन्होंने एसडीएम मुरार ;हस्तिनापुरद्ध को बुलाकर तत्काल बृद्वावस्था का प्रकरण बनाकर पेंशन चालू करने के निर्देश दिये तथा उन्हें 500 रूपये नगद रेडक्रोस से मौके पर दिए । साथ ही आयुष्मान भारत योजना के कार्ड नहीं बनने की शिकायत आ रही थीए इस हेतु श्री अनूप सिंह एडीएम ने सिविल सर्जन को कार्ड शीघ्र बनाने की कार्यवाही के लिये के लिये कहा। 
इसी क्रम में पीसी एवं पीएनडीटीध्बेटी बचाओ की ब्रांण्ड एम्बेसडर कुण् मंत्रिता शर्मा ने अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य को आवेदन दिया कि बेटियों पर अत्याचारों को रोका जाये तथा अत्याचार के विरूद्व कदम उठाये जायें। इस पर अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य ने इस सम्बंध में तत्काल बैठक कर कार्यवाही का आस्वाशन दिया। इसी तरह करीम खान निवासी शंकरपुर  ट्रांसपोर्ट नगर ने बताया कि में 25 वर्षो से झुग्गी झोंपडी में रहकर निवास कर रहा हूँ। मेरा अभी तक बीपीएल कार्ड नहीं बना। इस पर तत्काल अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य ने बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु एसडीएम श्री प्रदीप तोमर से कहा। जिस पर उन्होंने सम्बंधित को तत्काल फार्म भरकर देने को कहा। जिससे सम्बन्धित का कार्ड शीघ्र बनाया जा सके ।  
जन.सुनवाई में पूर्व की तरह इस बार भी बच्चों को चॉकलेट दी गईं। जन.सुनवाई में आए शेष प्रकरणों को तत्काल निराकरण के लिये पंजीकृत किया गया।