मलेरिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

Jun 11 2019

 

 मलेरिया की रोकथाम तथा जन जागृति के लिए जून माह को मलेरिया नियंत्रण माह के रूप में मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन जागृति हेतु फूलबाग चौराहे पर मलेरिया की रोकथाम के संबंध में प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् एसण् केण् वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य कीट विज्ञानी श्री प्रवीण तिवारीए क्षेत्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग के श्री प्रकाश मिर्धाए जिला मलेरिया अधिकारी श्री मनोज पाटीदार एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। 
    प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों में जन जागृति लाने हेतु संदेश दिए गए हैं। जिनमें घर में रखे कंटेनरए कूलर एवं पानी की टंकियों में पानी जमा न होने दें। लार्वा अपने घरों और आसपास न पनपने दें। मलेरिया की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय करने की भी सलाह दी गई है।