ग्वालियर चम्बल अंचल की पहली वेब सीरीज की शूटिंग पूरी। मुम्बई ओर स्थानीय कलाकारों ने किया अभिनय।

Jun 10 2019


आज के मोबाइल क्रांति के युग मे मनोरंजन के तरीके भी बदल गए है । इसी कड़ी में आज चलन है वेब सीरीज का । जिसमे अंचल के फ़िल्म निर्माता निर्देशक  विजय तिवारी ने भी एक नई शुरुवात की है । तिवारी ने अंचल की पहली वेब सीरीज ष् वाटर ष् एक साजिश ष् का निर्माण किया है। सस्पेन्स ओर थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज की शूटिंग ग्वालियर ओर मुरैना की बेहतरीन लोकेशन्स पर पूरी हो चुकी है। जिसे जल्द ही ष्विजय तिवारी रिपोर्टर ष्यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
ेतक पिसउे ओर च े मदजमतजंपदउमदज की वेब सीरीज में सस्पेन्स ओर थ्रिल का जोरदार तड़का है। फ़िल्म की कहानी के अनुसार एक कुएं के पानी की मान्यता है कि उसके पाइन से इंसान शैतान बन जाता है। सालो से चली आ रही एक मान्यता के सच को पता लगाने के 4 दोस्त जाते है पर धीरे धीरे उनका मर्डर होना शुरू हो जाता है। सीरीज के कुछ दृश्य इतने भयानक है कि उन्हें कमजोर दिल वाले ना देखे तो ही बेहतर है। 

फ़िल्म में सीनियर कलाकार अनिल शर्मा जीएबलराम शर्मा जी ने अहम भूमिका निभाई है। वही सालो से मुम्बई में अभिनय कर रही एअभिनेत्री और लेखिका एगीतिका वेदिका ने मुख्य भूमिका निभाई है। उन्ही के साथ मुम्बई में सीनियर कलाकार ओर ट्रेनर मोण्युनुष खान ने भी अभिनय किया है। आगरा से संजय राणा ने भी अहम किरफर निभाया है जो कि इससे पहले ही बंदूक राज फ़िल्म सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके है। इसी के साथ टी एस परमारएहरिओम भदौरियाएरमन शर्माएउरई के सागर गुप्ताएमंजू चौहानएशाहरूख हाशमीएरामरतन डंडोतियाएकाव्य शर्माए प्रणय जैन एअंगद पाल ने भी भूमिका अदा की है।
सिरीज़ का डायरेक्शन विजय तिवारी ने ओर सिनेमेटोग्राफी प्रणय जैन ने की है।