पानी, सीवर, सडक व नाला सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं का तत्काल करें निराकरण: श्री मुन्नालाल गोयल ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा

Jun 06 2019



ग्वालियर 06 जून 2019- शहर में सीवर, पानी, सडक व सफाई करना नगर निगम की जिम्मेदारी है, निगम अपनी उक्त जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाए जिससे आमजनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। उक्त निर्देश ग्वालियर पूर्व के विधायक श्री मुन्ना लाल गोयल ने बाल भवन में निगम अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की 32 सूत्रीय मांगो को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन व निगम अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर समस्याओं को शीघ्र निदान करने को कहा। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महीप तेजस्वी सहित निगम के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
         विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने बताया कि मुरार नदी में हुरावली से काल्पी ब्रिज पुल तक दोनो और रिंग रोड एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाए, इस पर निगम आयुक्त ने कहा कि प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा है, शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। विधायक श्री गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत हुरावली मंदिर से लगी 24 बीघा शासकीय भूमि पर र्स्पोट कॉम्पलेक्स, खेल मैदान, पार्क का निर्माण किया जाये। इस पर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महीप तेजस्वी ने कहा कि प्रस्ताव बनाया जाएगा। विधायक श्री गोयल ने कहा कि जयपुर की तर्ज पर मुरार सदर बाजार का सौन्दर्यीकरण किया जाये। जिसमें ठेला व्यवसायिओं को सिंहपुर रोड़ स्थित हॉकर्स जोन व्यवस्थित करें, भारी वाहनांे को सदर बाजार मंे प्रतिबंधित किया जाये। बारादरी और और व्हीआईपी सर्किट हाउस के पास पार्किग की व्यवस्था की जाये। रोड के दोनों तरफ तीन-तीन फुट का फुटपाथ बनाया जाये। निगम आयुक्त श्री माकिन ने संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य विधायक और आरकेटेक्ट के साथ ड्राइंग बनाकर पूर्ण किये जाये। 
       विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने बताया कि मुरार नया संतर से नदीपार टाल पुल होते हुए शमशान तक सड़क चौडीकरण और सौन्दर्यीकरण कर यातायात सुगम बनाया जाये। साथ ही स्मार्ट सिटी से थाटीपुर डिस्पेंसरी का उन्नयन कर 50 बैड का शासकीय हॉस्पीटल का निर्माण किया जाये। इसके साथ ही अग्रसेन चौक से 6 नबंर चौराहे तक सड़क एवं फुटपाथ निर्माण। आदर्श कॉलोनी पिण्टों पार्क मंे खेल मैदान। साथ ही बारादरी चौराहे का गोलम्बर छोटा कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जाए। वहीं हुरावली सडक निर्माण हेतु 95 लाख राशि स्वीकृत है डिफेंस के अधिकारियों से चर्चा कर कार्य प्रारम्भ किया जाये। साथ ही दीनदयाल नगर स्थित शमशान का सौन्दर्यीकरण एवं बाउंड्रीबाल, चबूतरा, शेड बनाये। स्मार्ट सिटी के तहत फूलबाग गांधी उद्यान का सौन्दर्यीकरण किया जाये। उक्त कार्यों को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री माकिन ने सभी सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निदान समय सीमा में किया जाए। 
       विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि गोदाम बस्ती विवेक नगर से मेला रोड तिराहे तक सडक नाली निर्माण का तत्काल प्रारम्भ कराया जाये। छः नम्बर चौराहे से जडेरूआ बांध तक सडक निर्माण कार्य अधूरा पडा है, बरसात से पहले इस कार्य को पूर्ण करायें। सुरेश नगर पेट्रोल पम्प चौराहे से रेसकोर्स रोड मेला तक सडक मार्ग प्रस्तावित है उसके कार्य को चालू करवायें। इस पर निगम आयुक्त श्री माकिन ने कहा कि इस रोड के लिए कलेक्टर सर से चर्चा कर टेंडर प्रक्रिया की जायेगी। साथ ही जेडओ से कहा कि रोड का नक्शा बनाकर शीघ्र दें जिससे आगे की कार्यवाही की शीघ्र की जाये। साथ ही आदित्यपुरम मुख्य रोड रिलायंस पेट्रोल पम्प से सरदार गार्डन तक डाम्बरीकरण किया जाये। निगम आयुक्त ने कहा कि 120 फुट का रोड 60 फुट का रह गया है, पहले अतिक्रमण हटायें फिर रोड का कार्य चालू करें। नाका चन्द्रवदनी कलारी से नहरवाली माता का डाम्बरीकरण किया जाये। निगम आयुक्त श्री माकिन से सभी कार्य समय सीमा में करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा। 
       विधायक श्री गोयल ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा में सबसे ज्यादा नाले आते हैं, इस विधानसभा में छोटे और बडे नाले काफी हैं। बरसात से पहले उनकी सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस पर निगम आयुक्त श्री माकिन ने सभी जोन के जेडओ से बारी बारी से बडे-छोटे नालों की सफाई की जानकारी ली और समय सीमा पूछी कि कितने समय में नाला साफ हो जायेगा। साथ ही कहा कि समय सीमा में नाला साफ नहीं हुआ तो संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने बताया कि क्षेत्र में पानी का जलस्तर बढाने के लिए मेरे क्षेत्र में किसी भी नाले का निर्माण करते समय सीसी का उपयोग न करें, सतह को कच्चा रखें। साथ ही कहा कि सडक निर्माण मे पैैवर टाइल्स का कार्य करें जिससे बरसात का पानी जमीन में जा सके। इस पर निगम आयुक्त श्री माकिन ने कहा कि राज्य सरकार से चर्चा कर आगे की कार्यवाही करेगें। पैवर टाइल्स 5-6 मीटर चौडी रोड पर किये जाने के ऑर्डर दिये गये हैं। 
        विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में कितनी पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है और जनता को कब तक पीने का पानी उपलब्ध हो जायेगा। इस पर अधिक्षण यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विधानसभा में कुल 21 टंकियां हैं जिनमें से 18 नई है। तथा 7 पर कार्य प्रगतीशील है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि हम अगले दो माह में तीन टंकियां तुलसी विहार, महलगांव व हुरावली से पानी सप्लाई कर देगें। शेष टंकियों का कार्य मार्च 2020 से पहले पूर्ण कर लिया जायेगा। विधायक श्री गोयल ने कहा कि अमृत योजना के तहत वाटर लाईन, सीवर लाईन डलने के बाद उनके ज्वाइंट का काम कितना पूर्ण हो चुका है। इस पर सबंधित अधिकारी ने कहा की 70 प्रतिशत ज्वाइंट का कार्य पूर्ण हो चुका है। निगम आयुक्त श्री माकिन ने कहा कि जहां भी वाटर और सीवर लाइन खोदी जा रहीं है। वहां रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया जाए, अगर कच्ची रोड है तो वहां डब्ल्यूबीएम रोड का निर्माण किया जाये। 
       विधायक श्री गोयल ने निगम अधिकारियांे से पूछा कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में जनकार्य के अंतर्गत कितनी सडकों के टेंडर हो चुके है। कितने काम गतिशील हैं। कितने काम बाकी हैं। इस पर सम्बधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कई कार्य के वर्क ऑर्डर हो चुके हैं, परंतु कार्य शुरू नहीं हुए है। इस पर निगम आयुक्त ने सीसीओ से कहा कि सबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर जबाब लो, उचित जबाव ना मिलने पर ठेकेदार को टर्मिनेट करने की कार्यवाही करें। विधायक श्री गोयल ने पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में नलकूप कराने के लिए लिस्ट निगम आयुक्त दी। जिस पर निगम आयुक्त ने जांच कर नलकूप कराने की बात कही।