विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेक स्थानों पर रोपे गए पौधे, निकाली गई जागरुकता रैलियां प्रेस क्लब में पौधारोपण कर किया वाटर कूलर का लोकार्पण
Jun 05 2019
- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने एवं आमनागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए शहर भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न स्थानों पर अतिथियों एवं नागरिकों द्वारा पौधे रोपे गए वहीं अनेक संस्थाओं द्वारा जागरुकता रैलियों का आयोजिन किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में बुधवार को नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रेसक्लब परिसर में बडी संख्या में छायादार पौधे रोपे गए। इसके साथ ही इस अवसर पर पत्रकारों को पीने का शुद्व व शीतल पानी मुहैया कराने के लिए प्रेस क्लब में लगाए गए वाटरकूलर का लोकापर्ण भी अतिथियों द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब की ओर से नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पार्षद डा सतीश सिकरवार एवं श्री सतीश यादव को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पौधारोपण एवं वाटर कूलर के लोकापर्ण कार्यक्रम में पार्षद डा सतीश सिकरवार एवं श्रीमती वंदना सतीश यादव सहित ग्वालियर प्रेस क्लब के सचिव श्री राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, श्री सुरेन्द्र माथुर, श्री रामकिशन कटारे, श्री विनोद शर्मा, श्री सुनील पाठक, श्री विजय पांडे सहित अनेक पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम
इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चेम्बर ऑफ कामर्स ग्वालियर द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन रैली को नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, निगमायुक्त श्री संदीप माकिन सहित चेम्बर ऑफ कामर्स ग्वालियर के सचिव डा प्रवीण अग्रवाल एवं चेम्बर ऑफ कामर्स ग्वालियर के अनेक पदाधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे। वहीं जैन समाज द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली को नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -