सांसद विवेक शेजवलकर को पत्र सौंपकर किसानों ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद
Jun 03 2019
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में किसानों के हित में कई निर्णय लिए हैं। प्रदेश के किसानों ने इन किसान हितैषी निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर को धन्यवाद दिया है। सोमवार को ग्वालियर में किसान मोर्चा की ग्वालियर शहर एवं ग्रामीण इकाई ने संयुक्त मिलकर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर को धन्यवाद पत्र सौंपा।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के अपने अभियान के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे में देश भर के किसानों को शामिल करने एवं किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देने के लिए योजना शुरू किए जाने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं पर अमल करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी पहली ही बैठक में सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना में शामिल करने एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों, छोटे दुकानदारों, श्रमिकों के लिए पेंशन योजना के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन निर्णयों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्वालियर जिले के शहर एवं ग्रामीण इकाई ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर को धन्यवाद दिया है। इसके लिए ग्वालियर में किसान मोर्चा की ग्वालियर शहर एवं ग्रामीण इकाई ने संयुक्त मिलकर सोमवार को सांसद विवेक शेजवलकर को धन्यवाद पत्र सौंपा।
मोदी सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला: शेजवलकर
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं महापौर विवेक शेजवलकर को जिले के किसानों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर को संबोधित धन्यवाद पत्र सौंपा। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री शेजवलकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में लिए गए ये फैसले ऐतिहासिक देश के अन्नदाताओं एवं व्यापारियों के हित में हैं। श्री शेजवलकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने निर्णयों के माध्यम से देश के विकास तथा आम आदमी के साथ किसानों, व्यापारियों के उत्थान के लिये अपनीं मंशा जाहिर कर दी है।
यह लिखा पत्र में
धन्यवाद पत्र में किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आजाद भारत के 70 सालों के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने किसानों के उत्थान और सम्मान की चिंता की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ाकर किसानों के हित में सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। वहीं, देश के 12 से 13 करोड़ किसानों को पहली बार किसी पेंशन योजना से जोड़ा जाना अभूतपूर्व फैसला है।
इस अवसर पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, जिला महामंत्रीगण कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, रामेश्वर भदौरिया, कनवर मंगलानी, रेखा धोलाखंडी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत दांतरे, चेतन सोनी, कौशल शर्मा, सूर्यभान सिंह पवैया, जीतेंद्र रावत, रंजीत सिंह गिल, श्याम सिंह सेंगर, धीरेंद्र शर्मा, मानस शर्मा, सुनील शर्मा, योगेंद्र कुशवाहा, बालाराम बाथम, परसराम पुरिया सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









