शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल वितरण कार्य को प्राथमिकता दें दृ संभाग आयुक्त बिना अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधीक्षण यंत्री को नोटिस जारी अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न्
Jun 03 2019
ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा है कि गर्मी के मौसम में पीने के पानी की उपलब्धता के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाना चाहिए। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्थाओं के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरीय विकास विभाग अपनी विस्तृत कार्ययोजना आगामी सात दिवस में प्रस्तुत करे। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में आम जनो को पेयजल की समस्या नहीं होना चाहिए।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने प्रति सोमवार आयोजित होने वाली अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री को दो वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि कोई भी संभाग स्तरीय अधिकारी अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर बिना अनुमति के न रहे। गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने शहरी विकास एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कहां.कहां पेयजल परिवहन किया जा रहा है तथा किन स्थानों पर पानी की समस्या है और उनके निराकरण के लिए विभाग द्वारा क्या किया जा रहा है इसकी सम्पूर्ण जानकारी का प्रतिवेदन आगामी अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में प्रस्तुत करें।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि शासन स्तर से प्राप्त होने वाले पत्रों तथा आयुक्त कार्यालय से टीएल मार्क होने वाले पत्रों का निराकरण आगामी 7 दिनों में होना चाहिए। जिन प्रकरणो में निराकरण 7 दिवस में संभव नहीं हैं उन्हें विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जानकारी में लाएं।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी बैठकों में विभागीय अधिकारी अपने.अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रजेण्टेशन भी प्रस्तुत करें। इसके साथ ही शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से संभाग में होना चाहिए। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने तथा अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त.दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -