तपती गर्मी में बेजुबान जानवरों व पक्षियों के लिए वितरित की पानी की टंकियां व सकोरे

Jun 02 2019

 


-  बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को गर्मियों के मौसम में और अधिक प्यास लगती है, वह भी हमारे पर्यावरण का हिस्सा हैं इसलिए उनके प्रति हमारी यह जिम्मेदारी भी बनती है कि गर्मिंयों में उनके लिए पानी की व्यवस्था करें। इसलिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकियां रखबाई जा रहीं है तथा लोग अपने घरों की छत पर मिटटी के सकोरे रखें जो कि पक्षियों को पानी पिला सकें। उक्ताशय के विचार मेयर इन काउंसिल की सदस्य श्रीमती खुशबू गुप्ता ने रविवार को सीेेमेंट की पानी टंकियां एवं मिटटी के सकोरे वितरण के समय व्यक्त किए।
       उल्लेखनीय है कि मेयर इन काउंसिल की सदस्य श्रीमती खुशबू गुप्ता द्वारा तपती गर्मी में बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पिछले 10 वर्षों से यह मुहिम चलाई जा रही है जिससे गर्मियों में जानवरों एवं पक्षियों को पानी पिलाया जा सके। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था की गई कि यह टंकियां प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से भरवाई जा सके। इसके साथ ही नागरिकों सही अपील की गई कि सकोरे प्रतिदिन पानी से भरकर छत पर छायादार स्थान पर रखें। ’इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री भगवान लाल सविता, श्री घनश्याम ठेकेदार,श्री सुनील पांडे जी, श्री गोविंद भार्गव जी, श्रीमती विद्या थोराट जी, श्रीमती सुधा राजावत जी, श्रीमती सुमन चौरसिया जी, श्रीमती शर्मिला कुशवाहा जी, श्रीमती प्रीति थोराट जी, सुश्री रितु सोलंकी जी, श्रीमती दीया बाती आदिवासी, श्री निकुंज गुप्ता जी, श्री पवन सिकारिया जी, श्री अनूप शुक्ला जी श्री ओम प्रकाश राठौड़ जी, श्री रमेश कोडवानी जी, श्री आशीष शितोले जी, श्री चंद्र प्रकाश मिश्रा, जी श्री शिंदे साहब, श्री सुर्वे जी,श्री प्रजापति जी, श्री मंडलीक मामा श्री रंजीत शिंदे जी श्री मुकेश जी, श्री महेंद्र जी, श्री अनिल जैन, जी श्री कुशवाहा मास्टर, श्री गौरव भार्गव, श्री संजय खान, श्री किशोरी कुशवाह, श्री अजय ठाकुर, श्री रामचंद्र एवं सामाजिक एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे’। इस अवसर पर बडी संख्या में समाजसेवी एवं क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे।