स्वच्छता प्रभारी ने किया लेंडफिल साइट का निरीक्षण, प्लांट की क्षमता बढाने के दिए निर्देष: श्रीमती खुशबू गुप्ता

Jun 02 2019



  मेयर इन काउंसिल की सदस्य एवं स्वच्छता प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता ने रविवार को केदारपुर स्थित लेंडफिल साईट का निरीक्षण किया तथा कचरे के डिस्पोजल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही प्लांट की क्षमता और बढाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, क्लस्टर अधिकारी श्री पवन सिंहल, कार्यशाला प्रभारी श्री श्रीकांत कांटे सहित ईकोग्रीन के अधिकारी उपस्थित रहे।
       निरीक्षण के दौरान स्वच्छता प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता ने सबसे पहले वे ब्रिज का निरीक्षण किया जहां कचरे के वाहनों का वजन किया जाता है जो कि अत्याधुनिक कम्प्यूटराइज बना हुआ था। इसके साथ ही कचरे के डिस्पोजल की प्रक्रिया को भी देखा। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभी वर्तमान में लगभग 100 टन कचरा प्रतिदिन आ रहा है जिसे प्रोसेस किया जा रहा है। कचरे को सेग्रीकेट कर लगभग 40 फीसदी आरएफडी एवं 30 फीसदी खाद बनाया जा रहा है तथा लगभग 30 फीसदी बेस्ट निकल रहा है। 
       जिसको लेकर स्वच्छता प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रोसेस के बाद जो बेस्ट निकल रहा है उसे कम किया जाए तथा अभी खाद के जो 50-50 किलो के बैग बनाए जा रह हैं उनके स्थान पर 1-1 किलो के पैकेट बनाएं। जिससे यह पैकेट हम पौधारोपण अभियान के समय सामाजिक संस्थाओं को एवं गृहणियों को देगें। जिसमें यह भी संदेश उन तक पंहुचाया जाएगा कि प्रत्येक घर से जो कचरा निकलता है उसे सेग्रीकेट कर हम खाद बनाकर आप तक पंहुचा रहे हैं।
    इसके साथ ही प्लांट की क्षमता बढाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए क्यांेकि केवल ग्वालियर से ही प्रतिदिन लगभग 400 टन कचरा निकलता है। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त प्लांट की क्षमता हम प्रतिदिन 500 टन तक कर सकते हैं।
        निरीक्षण के दौरान प्लांट के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान देने एवं अभियान चलाकर साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से प्लांट के चारों ओर वृहद संख्या में वृक्ष लगाने के भी निर्देश दिए गए। इसके लिए बारिश के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम कर पौधे लगाने हेतु योजना बनाने के लिए कहा गया।