-भगवान षांतिनाथ के जन्म, तप, एवं मोक्ष कल्याणक पर महा मस्तकभिशेक ंिकया गया भगवान षांतिनाथ का सतरंगी महा मस्तकभिशेक हुआ, देखकर जयकारों से गूॅज उठा पंडाल जैन समाज के श्रद्धालुओ ने पीले वस्त्र धारण कर भक्ति भाव के साथ महा मस्तकभिशेक किया

Jun 02 2019

 

      ग्वालियर- श्री दिगंबर जैन बीसपंथी बडा मंदिर प्रबंधक कमेटी चंपाबाग मंदिर दाना ओली ग्वालियर के तत्वाधान में आज रविवार को श्री दिगंबर जैन बीसपंथी नसियां शांतिनाथ मार्ग, गेंड़े वाली सड़क पर श्री 1008 भगवान शांतिनाथ के जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर जैन समाज के श्रद्धालुओ ने 1000 बर्श खड्गासन प्रतिमा भगवान षांतिनाथ के कलषो से सतरंगी महामस्तकभिशेक किया गया।
   
    जैन नसिया में विराजित १००० बर्ष से भी अधिक विषाल प्राचीन २२ फुट उतंग, खड्गासन, अतिशयकारी एवं मनोज्ञ प्रतिमा १००८ श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म-तप-मोक्ष कल्याणक पर जैन समाज के लोगो ने पंचअमृत का प्रथम महा मस्तकभिशेक कलषो से जल, सुगंधित जल, दही, केषर, दुध, सर्व औशधि़, कुमकुम, नरियल पानी़, अनार, पाईनपाल़, घी, गुलाब के पुश्पवर्शा, आदि से संतरगी पंचअमृत अभिशेक इंद्रों नें सिर पर मुकुट लगाकर व पीले वस्त्र धारण कर भक्ति भाव के साथ किया गया। जैसे ही भगवान का प्रथम महामस्तकभिशेक हुआ तो पंडाल मे उपस्थित संख्या में जैन समाज के लोगो जयकारों के साथ सभागार गॅूज उठा। भगवान की षांतिधार प्रषांत गंगवाल, विकास गंगवाल सहित इंद्रो ने मंत्रउच्चरण के साथ की। इस मोके पर मंदिर संमिति के प्रषांत गंगवाल, विकास गंगवाल, अजीत कासलीवाल, कार्यक्रम संयोजक विनय कासलीवाल, बंसत गोधा, प्रमोद टोंग्या, नरेंद्र बिलाल, नीरज छाबडा़, संजय गोधा, कमेलष बिलाल, जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदि उपस्थित थे।   

अभिशेक के उपरांत  महा आरती कि गई
     जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि जैन समाज के लोगो ने भगवान षांतिनाथ की दीपो से महाआरती उतारी गई। समाजजनो ने भगवान षांतिनाथ की अश्ट द्रव्य से पूजा आर्चन कर अर्घ समर्पित ंिकए। जैन समाज के लोगो ने संगीतमय भजन कलष ढारो रे ढारे नर नरि.......मन में आज प्रभु की भक्ति कर झूमू.....प्रभु झूले पालन नेक होले झोंक दिजो....महा मस्तकाभिशेक मेले मे आये दुर दुर भक्त लोग जैसे भजनो पर नृत्य कर झुम उठे।