अघोषित विद्युत कटौती नहीं होना चाहिए उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु उपभोक्ता सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएं विद्युत कटौती का कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाना चाहिए दृ खाद्य मंत्री श्री तोमर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री ने की बैठक

Jun 01 2019

 

 प्रदेश के खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि शहर में कहीं पर भी अघोषित बिजली कटौती नहीं होना चाहिए। घोषित बिजली कटौती का कार्यक्रम भी आम जनों की जानकारी में लाया जाए। मंत्री श्री तोमर ने शनिवार को विद्युत मण्डल के रोशनीघर ऑफिस में विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में ग्वालियर दक्षिण के विधायक श्री प्रवीण पाठकए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्माए मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ताए महाप्रबंधक शहर श्री अक्षय खरेए उप महाप्रबंधक उत्तर श्री पी के हजेला और उप महाप्रबंधक श्री अरूण शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर में घोषित विद्युत कटौती के अतिरिक्त अघौषित कटौती नहीं होना चाहिए। किन्हीं कारणों से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है तो उसे तत्परता से चालू करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि घोषित विद्युत कटौती का कार्यक्रम फेसबुकए वॉट्सएपए समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के साथ.साथ नगर निगम द्वारा ग्वालियर में स्थापित किए गए इलेक्ट्रोनिक होर्डिंग पर भी प्रदर्शित किया जाए। 
    खाद्य मंत्री श्री तोमर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभाग द्वारा लाईनों के संधारण का जो कार्य किया जा रहा है वह 25 जून तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। बिना प्लान के विद्युत कटौती भी सहायक यंत्री की सहमति के बिना नहीं होना चाहिए। आम उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति के मामले में कम से कम परेशानी होए इसका विभागीय अधिकारी ध्यान रखें। मंत्री श्री तोमर ने बैठक में निर्देशित किया है कि आम उपभोक्ता को विद्युत बिल जमा करते समय कम से कम परेशानी होए इसका ध्यान रखा जाए। शहर में जिन स्थानों पर विद्युत बिल जमा किए जाते हैं उन स्थानों पर उपभोक्ता सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएं। उपभोक्ता सेवा केन्द्र में बिल जमा करने वाले आम नागरिक के लिए बिजलीए पानी और बैठने की व्यवस्था के साथ ही शौचालय का प्रबंध भी होना चाहिए। 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सबसे पहला उपभोक्ता सेवा केन्द्र तानसेन नगर में मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। इसके साथ ही घोषित विद्युत कटौती के लिए जो समय दिया जाए उतने समय में ही मेंटेनेन्स का कार्य पूर्ण किया जाएए इस बात का भी अधिकारी ध्यान रखें। 
    बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शहर में विद्युत लाईनों की मरम्मत एवं सुधार कार्य के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अघोषित कटौती नहीं की जायेगी। किन्हीं कारणों से अगर विद्युत वितरण प्रभावित होता है तो उसे तत्परता से चालू करने हेतु विभागीय अधिकारी कार्य करेंगे। उपभोक्ता सेवा केन्द्रों की स्थापना के लिए भी तत्परता से कार्य किया जायेगा।