अत्याधुनिक बनेगा हजीरे का हॉकर्स जोन . खाद्य मंत्री श्री तोमर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया हॉकर्स जोन का भूमि पूजन
May 31 2019
हजीरा चैराहे के ठेले वालों को इंटक मैदान पर अत्याधुनिक हॉकर्स जोन में स्थान दिया जाएगा। ठेले वाले पूरे सम्मान के साथ अपना व्यवसाय कर सकेगेंए ठेले वाले मेरे परिवार के सदस्य हैं। परिवार के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दूंगा। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात इंटक मैदान के ऊपर हॉकर्स जोन को व्यवस्थित किए जाने के लिए किए जा रहे कार्य के शुभारंभ अवसर पर कहे।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सभी ठेले वालों को लाटरी के माध्यम से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। ठेले वालों भविष्य की समस्या को देखते हुए यह हॉकर्स जोन बनाया जा रहा है। अब हॉकर्स जोन बन जाने के बाद आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। यहां आपको नगर निगम के द्वारा 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले होकर जोन में 144 टेले लग सकेगें साथ ही मैन गेटए होकर जोन में आने वाला रोड़ए पीने के पानीए शौचालयए पार्किंग और प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। गंदे पानी की समस्या के लिए आपका सेवक पूरी इमांदारी से लगा है। आपके जिस क्षेत्र में सीवर या पानी की लाइन नहीं हैं आप मुझे लिख कर दें में वहां भी इन समस्याओं से निदान दिलाउंगा।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जब यह हॉकर्स जोन बन जाये तो नगर निगम के अधिकारी और ठेला यूनियन मिलकर नगर निगम द्वारा जो शुल्क लिया जाता है उसमे 1.2 रूपय बडाकर पैसा लिया जाये जो भी पैसा आये उसको माह के अंत में हॉकर्स जोन के विकास में लगाया जाये। हॉकर्स जोन बनने के बाद क्षेत्र में एक भी ठेला नहीं दिखेगा। साथ ही कहा कि सब्जी मंडी में सिर्फ सबजी बेची जाय। जल्द ही सबजी मंडी का चहुमुखी विकास होगा। सभी ठेले वालों का भोतिक सत्यापन कर ठेले लगाने वाले का ही रजिस्ट्रेशन होगा। ठेले वालों को लोटरी सिस्टम के माध्यम से जगह दी जायेगी। जिन ठेले वालों को राशन नहीं मिल रहा है उनका राशन सुनिश्चित कर उनको राशन दिलवायेगें।
नेता प्रतिपक्ष व पार्षद श्री कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि मंत्री बनने के बाद हमने कई विकास के कार्य किये हैं। आपको 6 माह वाद शहर में विकास दिखेगा। गंदे पानी की समस्या के लिए अधिकारियों के साथ बैठकर उसका निदान किया जा रहा है। हर 10 दिन में मोनीटरिंग होगी की पानी कितना साफ हुआ।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष व पार्षद श्री कृष्णराव दीक्षितए प्रदेश महामंत्री कांग्रेस श्री अशोक शर्माए पार्षद श्री जगदीश पटेलए पूर्व पार्षद केशव माझीए श्री अशोक प्रेमीए अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गवए उपायुक्त नगर निगम देवेन्द्र चैहानए सीसीओ नगर निगम सुशील कटारेए सीएसपी रवि भदौरिया सहित जनप्रतिनिधि और क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
छतरपुर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
ग्वालियर पर्यटन कॉन्क्लेव में मिले साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
धार्मिक पर्यटन के लिए सर्वाधिक पर्यटक मध्यप्रदेश आए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने अभियान चला रही है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वदेशी उत्पादों का उपयोग है सच्ची राष्ट्रसेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री त्रिवेदी के निधन पर किया दु:ख व्यक्त
राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन खेल विषयों पर सेमिनार
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने ग्राम बांक, इंदौर में एम.आर.एफ. प्लांट का निरीक्षण किया
भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा विश्व कल्याण की आधार शिला : मंत्री श्री परमार
"पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने फतीपुरा हादसे पर किया दुख व्यक्त
"हर घर स्वदेशी–हर युवा उद्यमी" से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव : मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया
राज्य की पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के लिए किया जा रहा है नवाचार
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -