चौराहों का होगा विकासए सड़कों को बेहतर बनाने के साथ ही आधुनिक लाईटिंग भी की जायेगी बहोड़ापुरए हजीराए किलागेट एवं कोटेश्वर चौराहों का होगा विकास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टरए एसपी एवं निगम कमिश्नर के साथ किया शहर भ्रमण
May 30 2019
शहर के बहोड़ापुरए हजीराए कोटेश्वर तथा ग्वालियर चौराहों का होगा सौंदर्यीरण । इन चौराहों पर आधुनिक लाईटए पार्किंग तथा यातायात प्रबंधन के सभी उपाय किए जायेंगे। चौराहों पर लगने वाले ठेलों को व्यवस्थित हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जायेगा। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरूवार की शाम से रात तक कलेक्टर श्री अनुराग चौधरीए पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन और जनप्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर चौराहों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि चौराहों और आस.पास की सड़कों पर यातायात को प्रभावित करने वाले बिजली के खम्बों को साइड में किया जाए। इसके लिए खम्बों को चिन्हित कर विद्युत मण्डल के माध्यम से कार्रवाई तत्परता से की जाए। इसके साथ ही बहोड़ापुर चौराहे के सौंदर्यीकरण एवं सड़क निर्माण के लिए चार सदस्यीय समिति भी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस समिति में एसडीएम श्री प्रदीप तोमरए कार्यपालन अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री बी एस गुर्जरए सहायक यंत्री नगर निगम श्री सुशील कटारे और कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल श्री पी के हजेला को रखा गया है। इस समिति के माध्यम से सड़क निर्माण के साथ ही चौराहों का सौंदर्यीकरण का कार्य समय.सीमा में किया जायेगा।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बहोड़ापुर पर ही यातायात को व्यवस्थित करने हेतु नगर निगम के जोन कार्यालय के भवन को हटाने के निर्देश भी दिए। जोन कार्यालय अन्यत्र स्थान पर स्थापित करने को कहा गया। इसके साथ ही जोन कार्यालय के समीप से निकलने वाले नाले को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कोटेश्वर मंदिर के समीप यातायात को व्यवस्थित करने के साथ ही ऑटो स्टेण्ड स्थापित करने तथा स्मार्ट सिटी बस सेवा के तहत लोगों को बस सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने कोटेश्वर मंदिर के सामने एक हाईमास्ट लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी से कहा कि कटीघाटी मार्ग पर रेलवे फाटकों को व्यवस्थित करने के संबंध में रेलवे विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई की जाए। ताकि यातायात और व्यवस्थित हो सके। श्री तोमर ने ग्वालियर गेट चौराहे पर पहुँचकर यातायात प्रबंधन हेतु पुख्ता प्रबंधन करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बहोड़ापुरए ग्वालियर गेट एवं हजीरा पर यातयात को व्यवस्थित करने हेतु ट्रैफिक पुलिस लगाई जाए। चौराहों पर लगने वाले हाथ ठेलों को व्यवस्थित करने हेतु नगर निगम तत्परता से हॉकर्स जोन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेए ताकि हाथ ठेले वालों को शिफ्ट किया जा सके। चौराहों पर आधुनिक लाईट की व्यवस्था करने के संबंध में भी नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हजीरा चौराहे पर भी यातायात तथा लाईटिंग व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हजीरा चौराहे पर यातायात का दवाब अधिक रहता है। यातायात को व्यवस्थित करने के साथ ही बेहतर लाईटिंग का प्रबंध भी किया जाना चाहिए। श्री तोमर ने कहा कि हजीरा चौराहे के समीप स्थापित हॉकर्स जोन को तत्परता से व्यवस्थित किया जाए। हॉकर्स जोन में लाईटए पानी एवं छाया की व्यवस्था होना चाहिएए ताकि छोटे.छोटे दुकानदार एवं हाथ ठेले वालों को अपना व्यवसाय करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने सर्वप्रथम शिंदे की छावनी चौराहे पहुँचकर जिला प्रशासनए पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा यातायात प्रबंधन के लिए किए गए प्रबंध को देखा। उन्होंने कहा कि कटीघाटी से मॉल की ओर जाने वाली सड़क के लेफ्ट टर्न को और व्यवस्थित किया जाए। लेफ्ट टर्न में जो भी बाधाएं हैं उसे हटाने की कार्रवाई की जाए। श्री तोमर ने चौराहे के आस.पास ऑटो स्टेण्ड स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
सड़कों पर पानी न भरेए इसका करें प्रबंध
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर भ्रमण के दौरान अधिकारियों से कहा कि बरसात के दौरान चौराहों और सड़कों पर पानी भरने के कारण परेशानियां आती हैं। बरसात में सड़कों और चौराहों पर पानी न भरेए इसके लिए समय रहते प्रबंध किए जाएं। नालों की सफाई का कार्य प्रभावी रूप से युद्ध स्तर पर किया जाए। इसके साथ ही सड़कों के जीर्णशीर्ण मेन होलों को व्यवस्थित करने का कार्य भी तत्परता से निगम के अधिकारी करें।
निरीक्षण के दौरान यह रहे उपस्थित
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अनुराग चौधरीए पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिनए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्माए नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षितए ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुशवाहए श्री के के कुशवाहए श्री देवेन्द्र राठौरए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेयए एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









