ग्वालियर में सेमीनार का आयोजन किया गया जिसके आमंत्रित वक्तारू डॉ अनुपम ठाकुर चेस्ट फिजीशियन ने सेमीनार

May 30 2019

’एक्टिव मेडीकल सोसायटी रजि द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर जन.जागरूकता अभियान के तहत तम्बाकू उत्पाद गम्भीर रोगों के जनक विषय पर होटल सेंट्रल पार्क सिटी सेंटर ग्वालियर में सेमीनार का आयोजन किया गया जिसके आमंत्रित वक्तारू डॉ अनुपम ठाकुर चेस्ट फिजीशियन ने सेमीनार में उपस्थित जनों को बताया कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से गम्भीर रोगों का खतरा हो सकता है डॉ अनुपम ठाकुर ने बताया कि पूरी दुनिया ए में प्रतिवर्ष लगभग 60 लाख लोगों​ की मौत तम्बाकू के सेवन करने के कारण होती है तम्बाकू उत्पादों के सेवन से हर चार मिनट में एक व्यक्ति मरता है आइएएनएस के अनुसार आंकड़े बताते हे कि भारत में  करीब 2739 लोग तम्बाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के कारण कैंसर व अन्य बीमारियों से हर रोज दम तोड़ देते हैं मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 348 हे भारत में धुआं रहित तम्बाकू का सेवन धूम्रपान से कहीं अधिक है वर्तमान में 42ण्4 फीसदी पुरुष 14ण्2फीसदी महिलाएंऔर सभी व्यस्क 28ण्8 फीसदी धूम्रपान करते हैं यां यां फिर धुआं रहित तम्बाकू का उपयोग करते हैं इसलिेए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा1987 से प्रतिवर्ष 31म्ई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है इस दिन को मनाने का उद्देश्य यही है कि आमजन तम्बाकू उत्पादों से होने वाले नुकसानों को जाने और तम्बाकू उत्पादों से बनें पध्दार्थो के सेवन से दूर रहें’
’डॉ ठाकुर ने बताया कि तम्बाकू एक धीमा जहर है जो धीरे.धीरे इसे सेवन करने वाले व्यक्ति को मौत के मुंह में धकेलता है’
’डॉ ठाकुर ने बताया कि तम्बाकू उत्पादों  का सेवन अनेक रुपों में किया जाता है जैसेरू बीड़ीए सिगरेटए गुटखाएजर्दाए खैनीए हुक्काए चिल्लम आदि’
’तम्बाकू से नुकसान’
’........................’
’’तम्बाकू उत्पादों में मादकता यां उत्तेजना देने वाला मुख्य घटक निकोटिन है यही तत्व सबसे ज्यादा घातक भी है’
’’तंबाकू उत्पादों में अन्य बहुत से कैंसर रोग उत्पन्न करने वाले तत्व भी पाये जाते हैं’
’’तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने से मुंहए गलाए श्वास नलीए फैफड़ो का कैंसर होता है’
’’तम्बाकू उत्पादों के सेवन से ह्रदय रोगए धमिनी की कठिन्यताए उच्च रक्तचापए पेट के अल्सरए अम्लपित्तए अनिंद्रा आदि रोगों की संभावना तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने से बढ़ जाती है’
’तम्बाकू लत के कारण’
’..........................’
 कभी कभी दूसरों की देखा.देखीए कभी बुरी  संगत में पड़कर​
कभी मित्रों के दबाव मेंए खुद को कम उम्र में बड़ा दिखाने की चाहत मेंए कभी कभी पारिवारिक माहौल का असर तम्बाकू उत्पादों की लत का कारण बनता है
’तम्बाकू उत्पादों के सेवन को छोड़ने के उपाय’
’..........................’
’तम्बाकू उत्पादों के सेवन न करने का दृढ़ निश्चय करे’
’अपने पास बीड़ी सिगरेट गुटखा तंबाकू और माचिस रखना छोड़ दें’
’खानपान एवं लाइफ स्टाइल में सुधार करें’
’सेमीनार में संस्था के अध्यक्ष डॉ वी के कुन्दवानीए डॉ राम ए रावतए;ह्रदय रोग विशेषज्ञद्ध डॉ ध्रुव प्रेमी अग्रवालए चर्मरोग एवं सौंदर्य विशेषज्ञद्ध डॉ राजीव राय सक्सेनाए ;दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ द्धडॉ मनीष कुबेर बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञद्ध आदि उपस्थित थे’