विधि सम्मत नगर निगम के चुनाव कराने हेतु वार्डों के परिसीमन को सुधारने के लिये जिलाधीश से मिले कांग्रेस
May 29 2019
ग्वालियर आज शाम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक शिष्ट मंडल ने जिलाधीश श्री अनुराग चौधरी जी से भेंट कर उनका ध्यान भाजपा शासित नगर निगम ग्वालियर द्वारा आगामी नवम्बर माह में होने जा रहे निगम चुनावों को लेकर वार्डों के किये गये विधि विरुद्ध परिसीमन में की गई असमानताओं की ओर ध्यान दिलाया ओर कहा कि नगर पालिक निगम अधिनियमए 1956 की भावनाओं के विरुद्ध किये परसीमन को दुरुस्त कराकर ही मतदाता सूचियों को बनाया जाने के बाद ही वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही को किया जायेए ज्ञात रहे कि वर्तमान में लगभग 17 वार्ड ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या औसत से कम हैं और 23 वार्ड ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या औसत से अत्यधिक है केवल 26 वार्ड ही विधि सम्मत है ओर कई वार्डों की भौगोलिक सीमा बहुत बड़ी एवं दूर दूर है जबकि निगम विधान की धारा 10 के अनुसार वार्डों की जनसंख्या समान होना चाहिये केवल 15ः का अंतर मान्य किया जा सकता है किंतु सभी वार्ड एक दूसरे से संबद्ध ;कॉम्पेक्टद्धए जुड़े हुए होना चाहिये।
अतः कांग्रेस के शिष्टमंडल ने जिलाधीश महोदय से कहा कि उपरोक्त वर्तमान में किये गये परिसीमन की विसंगति को दूर करने के बाद ही मतदाता सूचियां बनाई जायें और दावे आपत्ति के बाद मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद ही वार्डों के आरक्षण की करवाई कर निष्पक्ष एवं निगम विधान की भावनाओं के अनुरूप नगर निगम के वार्डों के चुनाव कराए जायें और यदि आवश्यक हो तो वार्डो की संख्या 66 से बढ़ाकर 70 की जाये।
कांग्रेस के शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्माएकांग्रेस पार्षद दल प्रभारी आनंद शर्माएनेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षितएउपनेता प्रतिपक्ष चतुर्भुज धनोलिया एवं विगत निगम चुनावों में विधि विरुद्ध किये गए परिसीमन के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में याचिका लगाने वाले कांग्रेस नेता राजेश बाबू शामिल थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









