स्वच्छता को लेकर कार्य ज्यादा है, समय कम है, अधिकारी पूरी मेहनत से करें कार्य: निगमायुक्त स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 की तैयारियांे को लेकर वार्ड मॉनीटरों की बैठक
May 29 2019
ग्वालियर दिनांक 29 मई 2019 - सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य की महत्ता को समझें तथा यह सोचें कि वह देश के उन 2 करोड लोगों में से हैं जिनके पास कार्य है। स्वच्छता का यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सभी अपना कार्य पूरी ईमानदारी से तन्मयता से करें। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने बुधवार हो स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर की जा रहीं तैयारियों के तहत नियुक्त किए गए वार्ड मॉनीटरों की बैठक में दिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री दिनेश चंद्र शुक्ला, उपायुक्त श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल, श्री देवेन्द्र चौहान सहित सभी वार्ड मॉनीटर एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।
बाल भवन के सभागार में आयेाजित बैठक में निगमायुक्त श्री माकिन ने सभी अधिकारियों से सर्वे कार्य की प्रगति पूछी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा हैं। जिसके तहत स्वच्छता से संबंधित समस्त कार्यों के लिए प्रत्येक वार्ड में एक एक वार्ड मॉनीटर नियुक्त किया गया है, जिससे कि स्वच्छता के कार्यों में तेजी आए तथा नियमित उसकी मॉनीटरिंग हो। इसी को लेकर सभी वार्डों में शत प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं प्रत्येक घर से गीला कचरा व सूखा कचरा अलग अलग लेने एवं स्वच्छता से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए प्रत्येक घर के सर्वे का कार्य किया जा रहा है जिसमें लगभग 90 हजार घरों का सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
इसको लेकर नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने कुछ वार्डों में कार्य ठीक से न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जल्दी से जल्दी यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त श्री माकिन ने कुछ वार्डों के मॉनीटरों से उनके वार्ड में किए गए कार्यों की जानकारी ली तथा सभी को निर्देश दिए कि 31 मई से सभी वार्डों के पहले रुट से शत प्रतिशत सूखा व गीला कचरा अलग अलग लेना प्रारंभ कर दें और आगामी 8 जून से वार्ड के पांचवे रुट से कचरा अलग अलग लेना प्रारंभ कर दें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सर्वे का बाकि कार्य 10 जून तक हर हाल में पूरा करें। इसके साथ ही कम से कम 10 फीसदी घरों की क्रास चेकिंग भी करें जिससे हमें जो डाटा मिले वह पूरी तरह अथेंटिक डाटा हो। वहीं अभी तक जो सर्वे हो चुका है उसकी जानकारी अगले 15 दिन में एमआईएस पर डाल दें।
निगमायुक्त श्री माकिन ने निर्देश दिए कि सभी वार्डों में वाहन अपने निर्धारित रुट पर निर्धारित समय पर पंहुचे इसके लिए अधिकारी मेहनत करें। इसके लिए वह स्वयं भी प्रत्येक वार्ड में कुछ नागरिकों से चर्चा कर गाडियों की जानकारी लेते रहते हैं। निगमायुक्त श्री माकिन ने कार्यशाला प्रभारी श्री कांटे को निर्देश दिए कि जिन वार्डो में भी टिपर वाहनों की कमी हैं उसे तत्काल पूरा करें और आवश्यकतानुसार टिपर वाहनों की व्यवस्था कराएं। निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि मुख्य मार्गों पर कम से कम दो बार सफाई हो एवं सडकों व डिवायडरों पर धूल न हो इसके लिए भी सीवर प्लांट के ट्रीटेड वाटर से सडकों की धुलाई हो।
इससे पूर्व अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने बताया कि स्वच्छता के मामले में अब नागरिेकों का सहयोग भी हमें मिलने लगा है, अगर इसके बाद भी हम कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो यह हमारी कमी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हर प्रकार से सहयोग मिल रहा है फिर भी यदि कार्य में दिक्कत हो रही है तो इसके क्या कारण हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि स्वच्छता के कार्य को बहुत ही गंभीरता से लेकर करें तथा हर हाल में हमें यह कार्य पूर्ण करना है।
बैठक के दौरान ईकोग्रीन कंपनी की ओर से श्री आशीष कुमार ने विभिन्न जानकारियां दी तथा छोटी छोटी समस्याओं को लेकर आश्वस्त किया कि उन्हें शीघ्र ही दूर किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन एफआईएस पर जानकारी फीड करने की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मिशन मोड में हो रहे हैं मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा की।
एमपी ट्रांसको वेबसाइट पर पेंशनरों के लिये बढ़ी सुविधाएं : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
मंत्री श्री सारंग ने किया ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण
उद्यानिकी के साथ खाद्य प्र-संस्करण हब के रूप में उभरा मध्यप्रदेश
हमारा संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है : राज्यपाल श्री पटेल
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुराग उपाध्याय की माता जी को अर्पित की श्रद्धांजलि
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्व. शिवम गोस्वामी को दी श्रद्धांजलि, परिजन को बंधाया ढांढस
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -