जन उत्थान न्यासःगरीब परिवार को कन्या विवाह के लिए आर्थिक सहायता

May 29 2019


ग्वालियर। गरीबों की मदद करने वाली षहर की सक्रिय सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास की ओर से गरीब परिवार को कन्या विवाह के लिए आर्थिक सहायता न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिश्ठ भाजपा नेता डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज न्यास कार्यालय ललितपुर कॉलोनी में भेंट की। 
    न्यास के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज ललितपुर कॉलोनी कार्यालय मंे श्रीमती ललिता सेन पत्नि षिवदयाल सेन निवासी गड्डा वाला मौहल्ला नाकाचन्द्रवदनी को 5,100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। श्रीमती ललिता सेन के परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नही हैे कि वह अपनी पुत्री का विवाह कर सके। जिसके लिए पार्वती ने न्यास कार्यालय पहुॅचकर डॉ. सिकरवार से मदद के लिए गुहार लगाई। डॉ. सिकरवार ने तुरन्त ही 5,100 रूपये की आर्थिक सहायता श्रीमती ललिता सेन को प्रदान की। श्रीमती ललिता सेन के पति षिवदयाल सेन सिकोरिटी गार्ड की नौकरी कर अपने परिवार का भरण-पोशण करते है, श्रीमती ललिता सेन भी दूसरों के घरो में चौका-बर्तन करती है। इस मौके पर डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि कन्यादान ही महादान हैं, उन्होने कहा कि न्यास का हर संभव प्रयास रहता है कि गरीब, पीडित, षोशित वर्ग की भलाई के लिए अग्रणी भूमिका निभाई जाये और उसमें न्यास भी सफल रहा है। जब भी इन वर्गों को चाहे पारिवारिक विवाह का कार्यक्रम हो, चाहे बीमार पीडित हो सभी वर्गों का सहयोग किया जा रहा है। हमारी संस्था गरीबों की भलाई करने में कभी पीछे नहीं रहती है। उन्होने श्रीमती ललिता को सहायता राषि भेंट करते हुये भरोसा दिलाया कि आपका भाई आपकी सेवा के लिए जीवन भर सर्म्पित रहेगा। श्रीमती ललिता ने डॉ. सिकरवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उनका स्वागत किया। 
    इस मौके पर न्यास के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीष सिंह सिकरवार के साथ अवधेष कौरव, विजय बहादुर त्यागी, श्रीमती सरोज साहू आदि मौजूद रहें।