खाद्य मंत्री श्री तोमर ने शिंदे की छावनी क्षेत्र में देखी जल वितरण व्यवस्था एवं स्वच्छता का भी लिया जायजा

May 29 2019

 

 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिंदे की छावनी क्षेत्र के प्याऊ वाली गली पहुंच कर लोगों को वितरित किए जा रहे पेयजल को देखा तथा लोगों से पानी के संबंध में चर्चा की स अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में गंदा पानी वितरित नहीं होना चाहिएस
इसके बाद मंत्री श्री तोमर रविदास नगर पहुंचे वार्ड में दो अतिरिक्त टैंकर देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। रविदास नगर के लिए नई पानी की टंकी निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। लोगों से पानी की समस्याओं के संबंध में चर्चा की स मंत्री जी ने गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वयं झाडू लगाई और अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें लोगों से भी अपने घरों के आसपास स्वच्छता रखने तथा कचरे को निर्धारित स्थल और निगम की गाड़ियों में डालने की अपील की।  
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखें और इसकी रिपोर्ट अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दें। गंदा एवं पीला पानी आने पर उसके उपचार की व्यवस्था तत्परता से की जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री चंदू सेनए अधीक्षण यंत्री श्री आरएलएस मौर्यए कार्यपालन यंत्री श्री करहिया सहित विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।