जल संवर्धन अंतर्गत डबरा में भी होगा नदी पुर्नजीवन

May 29 2019

 

 डबरा क्षेत्र अंतर्गत नदी पुर्नजीवन के लिए छूछंद नदी पर और इसकी ट्रिव्यूटरी पर कार्य किया जायेगा। इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्रीमती जयति सिंह ने जनपद पंचायतए राजस्व एवं तकनीकी अमले के साथ संयुक्त निरीक्षण किया और छूछंद नदी के ड्रेनेज सिस्टम का सर्वे किया। 
सीईओ श्री वर्मा ने बताया कि आंतरी से लेकर जौरासीए मकोड़ाए चिरपुराए लदेराए गढ़ीए सकतपुरा एवं पुट्टी में विभिन्न निर्माण कार्य किए जायेंगे। जौरासी एवं आंतरी पहाड़ी के पास कंटूर ट्रेचिंगए बेगावार तालाब गहरीकरण व नाले की टिंगए ड्रेसिंग जौरासी में चैकडेम निर्माण तालाब निर्माणए गहरीकरण लदेरा के लखनपुरा में चेकडेमए गढ़ी में चेकडेम का पुर्नउद्धारए तालाब गहरीकरण सकतपुरा में विभिन्न जल संरचनाओं की डी सिल्टिंग एवं पुट्टी में अर्दनडेम व चेकडेम का निर्माण जल्द ही पूरा किया जायेगा। वाटरशेडए मनरेगा योजना के साथ ही जनभागीदारी कार्य किए जायेंगे। 
    संयुक्त प्रयासों से विलुप्त होती छूछंद नदी को पुर्नजीवित करने का प्रयास किया जायेगा। जिससे भूजल स्तर में भी बढ़ोत्तरी होगी। जो आमजन एवं किसानों के लिए लाभकारी रहेगा। वृक्षारोपण करने के साथ उसके संरक्षण के उचित प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है। जिससे पर्यावरण को भी बचाया जा सकेगा। 
    निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्रीमती जयति सिंहए तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा एवं नायब तहसीलदारए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप श्रीवास्तव जनपद पंचायत डबरा जिला जनपद पंचायत एवं तहसील का अमला मौजूद रहा। 
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि भू गर्भ का जल स्तर दिनों दिन कम होता जा रहा है। जल संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। अतरू ग्राम के तालाब के गहरीकरण कार्य में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिससे तालाबों एवं अन्य जल स्त्रोतों में जल स्तर की वृद्धि होगी। इसी के साथ ही पौधरोपण कर उचित देखभाल करते हुए वृक्षों का संरक्षण किया जाए।  
उन्होंने सहायक यंत्री को निर्देशित किया कि जनपद में पदस्थ उपयंत्रियों के प्रभार क्षेत्र मे जन भागीदारी से एक दृ एक तालाब का गहरीकरण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।