शहर के नागरिकों को मिले शुद्व और पर्याप्त पेयजल: श्री शेजवलकर नवनिर्वाचित सांसद एवं महापौर ने किया मोतीझील प्लांट एवं तिघरा शुद्वीकरण प्लांट का निरीक्षण

May 27 2019



ग्वालियर दिनांक 27 मई 2019 - शहर में नागरिकों को मोतीझील एवं तिघरा से शुद्व एवं पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो इसके लिए निगम के अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें तथा इसकी जानकारी आमजनों को भी हो इसके लिए पानी सप्लाई व्यवस्था का डिस्पले करने की व्यवस्था करें जिससे विभिन्न स्थानों पर सप्लाई होने वाले पानी में पीपीएम एवं क्लोरिन की मात्रा की जानकारी सभी को मिल सके।  इसके साथ ही तिघरा से कितना पानी लिया जा रहा है, तथा कितना पानी शहर में कितना पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसका भी डिसप्ले होना चाहिए। उक्ताशय के निर्देश सांसद एवं महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने आज मोतीझील प्लांट एवं तिघरा शुद्वीकरण प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
       नवनिर्वाचित सांसद एवं महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को मोती झील प्लंाट एवं तिघरा प्लांट का निरीक्षण किया तथा पेयजल के फिल्ट्रेशन एवं सेम्पलिंग की प्रक्रिया को देखा। निरीक्षण के दौरान मेयर इन कांउसिल  के सदस्य श्री धर्मेन्द्र राणा, पार्षद श्री दिनेश दीक्षित, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन,  अधीक्षण यंत्री पीएचई श्री आर.एल.एस. मौर्य, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। 
        महापौर श्री शेजवलकर ने मोतीझील प्लांट पर निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली कि शहर में कहीं साफ पानी आ रहा है, तो कहीं से पीला पानी आने की शिकायत मिल रही है। इसका क्या कारण हैै। इसको लेकर अधीक्षण यंत्री श्री मौर्य ने बताया कि पहले तिघरा जलाशय से सीधा पानी आता था जो कि अधिक गहराई से पानी ले रहे थे, इसमें और भी कई तकनीकि कारण थे जिससे पानी पीला हो रहा था, लेकिन अब बैलेंसिंग टैंक के माध्यम से पानी दे रहे हैं जिससे पीले पानी की समस्या खत्म हो गई है। श्री मौर्य ने बताया कि प्लांट पर प्रति घंटे पानी की सेंम्पलिंग की जा रही है। इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। शहर में सप्लाई किया जा रहा पानी पूर्णता शुद्व एवं मानकों के अनुरुप है।
       निरीक्षण के दौरान महापौर श्री शेजवलकर द्वारा पानी का भी परीक्षण देखा तथा क्लोरीन मीटर से होने वाली पानी की जांच का भी अवलोकन किया। मोतीझील प्लांट पर बने 12 फिल्टर टैंको का निरीक्षण करते हुए, अधीक्षण यंत्री श्री मौर्य ने बताया कि 4 टैंकों के फिल्डर मीडिया बदले जा चुके हैं तथा शेष 8 टैंकों के फिल्डर मीडिया बदलने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। 
       महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि हम स्मार्ट सिटी में रह रहे हैं। जब प्रदूषण और ट्रेफिक व मौसम की जानकारी हम स्मार्ट डिस्पले बोर्ड पर दे सकते हैं तो प्लांट से जो भी पानी शहर को सप्लाई किया जा रहा है, उसका पीपीएम क्या है तथा क्लोरीन की मात्रा कितनी है, इसकी जानकारी भी आमजनों को होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रतिदिन तिघरा से कितना पानी ले रहे हैं तथा कितना पानी प्रतिदिन शहर में सप्लाई हो रहा है। इसका भी डिस्प्ले होना चाहिए।
       महापौर श्री शेजवलकर ने निगमायुक्त श्री संदीप माकिन एवं अधीक्षण यंत्री श्री मौर्य से जानकारी प्राप्त की कि टंकियां भरने का सिस्टम क्या है तथा क्या शिडयूल है। हम एक दिन छोडकर पानी दे रहे हैं फिर भी कई स्थानों से शिकायत मिल रही है कि कई स्थानों पर पानी पर्याप्त नहीं मिल रहा है। इसको लेकर श्री मौर्य ने जानकारी दी कि सभी टंकियांे के भरने की जानकारी रजिस्टर पर नोट की जाती है तथा अधिकारियों को सूचना दी जाती है इसके साथ ही नियमित इसकी मॉनीटरिंग हो रही है और यही प्रयास रहता है कि सभी टंकियां समय से पूर्ण भरें और लोगों को पर्याप्त पानी मिले। जहां भी समस्या आती है उसका तत्काल निराकरण किया जाता है। शहर में नागरिकों को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए डीएमई के अनुसार पानी का वितरण करने की व्यवस्था बनाएं तथा शीघ्र ही इस व्यवस्था के अनुसार जलप्रदाय प्रारंभ करने की व्यव्स्था करें। 
मोतीझील प्लांट के पीछे बनी झील को देखकर की प्रसन्न्ता व्यक्त
        महापौर श्री शेजवलकर ने मोतीझील प्लांट के पीछे बनी झील का भी निरीक्षण किया तथा झील की सफाई के बाद अब वह बहुत ही सुन्दर तथा साफ पानी की झील बन गई है। इसमें चारों ओर फव्वारे लगाए गए हैं। जिसको देखकर महापौर ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए इस स्थल को पिकनिक स्पॉट के रुप में विकसित करने को लेकर सुझाव दिया। इस अवसर पर 1927 में बने पम्प हाउस का भी निरीक्षण किया। 
मोतीझील प्लांट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया नव निर्वाचित सांसद का स्वागत
       मोतीझील प्लांट पर निरीक्षण के दौरान मोतीझील के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नव निर्वाचित सांसद एवं महापौर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मेयर इन कांउसिल  के सदस्य श्री धर्मेन्द्र राणा, पार्षद श्री दिनेश दीक्षित, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन,  अधीक्षण यंत्री पीएचई श्री आर.एल.एस. मौर्य, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।