रक्त की हर बूंद होती है अनमोल- डॉ पाण्डे 95 पदाधकारियो ने 100 यूनिट दिया रक्तदान स्माज रत्न श्रदेय स्वं पारस गंगवाल की स्मृति में जैन मिलन ग्वालियर ने आयोजित किया रक्तदान षिविर
May 25 2019
ग्वालियर-रक्तदान से किसी प्रकार की षारीरिक तथा मानसिक समस्याएं उत्पन्न नही होती अथवा युवाओं को यह सुनिष्चित करना चाहिए कि वे रक्तदान करते रहें जिससें उनका रक्तचाप सुधरने के साथ-साथ उनका समाज के प्रति दायित्व भी पूर्ण होता है। यह बात जे. ए. एच हस्पीटल कालेजा के डॉ श्री के के पाण्डे ने जैन मिलन ग्वालियर तत्वाधान में जैन समाज के समाजसेवी स्वं श्री पारस गंगवाल की पुण्य स्मृति पर आज मंगलवार को नई सडक स्थित महावीर कॉम्पलेक्स जैन रक्त जॉच एवं रक्तदान षिविर में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि रक्त की हर बूंद अनमोल होती है और हादसा होने के बाद पीड़ित व्यक्ति को जरूरत अनुसार खून मिल जाता है तो उसकी जान बचाई जा सकती है इसलिए युवाओं को हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिएं।
रक्तदान षिविर का षुभारंम भगवान पार्ष्वनाथ एवं समाज रत्न स्वं श्री पारस गंगवाल के चित्र के समक्ष डॉ वीरेंद्र गंगवाल, प्रषांत गंगवाल, विकास गंगवाल, अजीत वरैया, अध्यक्ष संजीव अजमेरा परिवार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वागत उदबोधन संस्था के अध्यक्ष संजीव अजमेरा ने प्रस्तुत कया। इस रक्तदान षिविर का आयोजन जैन मिलन ग्वालियर ने समाज रत्न श्रदेय स्वं श्री पारस गंगवाल की पुण्य स्मृति में जे.ए.एस हॉस्पीटल कालेजा के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ के,के पाण्डे के निर्देषन में पूरी डॉक्टर टीम के साथ रक्तदान परीक्षण किया गया। डॉक्टरो की टीम को स्मृति चिन्ह् डॉ वीरेन्द्र गंगवाल एवं कार्यक्रम के समन्वयक संजय गौधा ने भेंट ंिकए।
रक्तदान षिविर में महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान में अपनी भागदारी
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया कि जैन मिलन के 95 पदाधिकारी और सदस्यों के साथ रक्तदान षिविर में महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान में अपनी भागदारी की। संस्था के सभी पदाधिकारीयो ने 100 यूनिट रक्तादान ंिकया गया।कार्यकम का संचालन संस्था के अध्यक्ष संजीव अजमेरा एवं आभर संस्था के सचिव योगेष बोहरा ने किया। इस मौके प्रषांत गंगवाल, विकास गंगवाल, विनोद रेखा पटौदी, राजेष विनीता पाटौदी, विपुल सोनल पाटोदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव जैन, सचिव योगेष जैन, विनय कासलीवाल, एवं रेनू गंगवाल, अंजू गंगवाल, आदि उपस्थित थी।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









