चार टेबलों पर होगी ईटीपीवीएस मतों की गणना

May 20 2019


 लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 12 मई को जिले में मतदान संपन्न हुआ। डाले गए मतों की गणना 23 मई को की जाएगी। ईटीपीवीएस मतों की गणना के लिए चार टेबलें लगाई जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम ग्वालियर श्री अश्वनी कुमार रावत ईटीपीवीएस मतों की गणना का कार्य देखेंगे। मतों की गणना के लिए लगाई गई टेबलों के प्रभार  नायब तहसीलदारों को दिए गए  है। इसमें नायब तहसीलदार हस्तनापुर सुश्री निशा भारद्वाजए नायब तहसीलदार ग्वालियर श्री धीरेन्द्र गुप्ताए नायब तहसीलदार सिटी सेंटर श्रीमती प्रतिज्ञा ढेंगुला एवं तहसीलदार चीनोर श्री श्यामू श्रीवास्तव को लगाया गया है।