मतगणना स्थल की सभी व्यवस्थाएं 22 मई तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण

May 19 2019

 

 लोकसभा आम निर्वाचन.2019 के लिए मतगणना 23 मई को एमएलबी कॉलेज में प्रातरू 8 बजे से की जायेगी। ग्वालियर 03 संसदीय क्षेत्र की मतगणना के परिणामों की जानकारी शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्क्रीनों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर दी जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी द्वारा चरणवार जैसे.जैसे मतों की गिनती के पश्चात उदघोषणाएं की जायेंगींए उसी क्रम में शहर की स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित विभिन्न डिस्प्ले स्क्रीन तथा नगर निगम के माध्यम से लगाई गई बड़ी स्क्रीनों पर भी प्रदर्शित किया जायेगा। 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने रविवार को मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिनए मतगणना स्थल के प्रभारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्माए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंहए अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां 22 मई तक पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना स्थल पर प्राइवेट कैन्टीन भी स्थापित की जाएए ताकि मतगणना स्थल पर लोगों को खाने.पीने की सशुल्क व्यवस्था रहे। इसके साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था की जाए। 
    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर आने वाले मतगणना एजेण्टों के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। मतगणना वाले दिन 23 मई को एमएलबी कॉलेज के अचलेश्वर मंदिर वाला प्रवेश द्वार से शासकीय कर्मचारियों का प्रवेश रहेगा। दो पहिया वाहन की पार्किंग एमएलबी कॉलेज के टू.व्हीलर स्टेण्ड में और चार पहिया वाहनों की पार्किंग कॉलेज के खेल मैदान में रहेगी। जबकि उम्मीदवारए उनके प्रतिनिधि व विधानसभा क्षेत्र 14ए 15ए 16 व 19 के मतगणना एजेण्ट का प्रवेश कटोराताल गेट से होगा। इनके वाहनों की पार्किंग कटोराताल के सामने रविशंकर हॉस्टल के मैदान में होगी। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 17 व 18 के प्रतिनिधि व मतगणना एजेण्टों का प्रवेश अचलेश्वर मंदिर की ओर से होगा व इनके वाहनों की पार्किंग जीवायएमसी मैदान में होगी। 
    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग स्थलों का भी भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मतगणना स्थल के पार्किंग एवं प्रवेश प्लान का भी प्रचार.प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।