पीएम मोदी की पहली गूंगी प्रेस कॉन्फ्रेंसए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया!

May 17 2019

नई दिल्‍लीरू लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी दफ्तर में पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कीण् प्रेस वार्ता को पहले अमित शाह ने संबोधित कियाण् इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित कियाण् दोनों की प्रेस कान्‍फ्रेंस के बाद सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआण् इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सबसे ज्‍यादा सवाल प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान पर पूछे गएण् ऐसे ही सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहाए पार्टी ने प्रज्ञा ठाकुर को उनके इस बयान के लिए नोटिस दिया हैण् 10 दिन में उनका जवाब आ जाएगाण् इसके बाद पार्टी की अनुशासन समिति तय करेगी कि उनके खिलाफ क्‍या कार्रवाई की जाएण्

बंगाल में हिंसा के लिए दीदी जिम्‍मेदार
अमित शाह ने बंगाल में हिंसा पर सवाल का जवाब देते हुए कहाए बंगाल में भाजपा के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैंण् हम तो पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैंए कहीं और हिंसा क्यों नहीं होती हैण् हमारे कारण हिंसा होती तो देश के हर हिस्से में होतीण् मीडिया को ममता जी से पूछना चाहिए कि वहीं ऐसा क्यों होता हैण्