राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

May 16 2019

 

 राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू जागरूकता रैली निकाली। यह रैली प्रातरू 9 बजे मोतीमहल से प्रारंभ होकर फूलबाग चौराहा पर समाप्त हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् मृदुल सक्सेना ने रैली को हरी झण्डी दिखाई।  रैली के माध्यम से डेंगू के प्रति जागरूकताए बचाव व सावधानियों से आम जन को अवगत कराने का उद्देश्य है। इसके पश्चात हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें जन समुदाय ने अपनी सहभागिता प्रदान की। साथ ही शहरी क्षेत्र में 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 8 स्थानों सहित कुल 21 स्थानों पर डेंगू सामाजिक जुड़ाव कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। 
    जिला मलेरिया अधिकारी डॉण् मनोज पाटीदार ने बताया है कि डेंगू किसी भी सीजन में हो सकता है। परंतु गर्मी के दिनों में कूलर के अधिक उपयोग से पानी में मच्छर पनपने की संभावना अधिक हो जाती है। सभी आम जन से अपील की गई है कि घर में रखे कंटेनरए कूलरए ड्रमए पानी की टंकी इत्यादि को साफ रखें। पानी में मच्छर न पनपें। इसके लिए जला हुआ तेल डाला जा सकता है। मच्छरदानी का उपयोग करें। डेंगू के प्रति आस.पास के लोगों को भी जागरूक करें और लार्वा के विनिष्टीकरण की कार्रवाई कर डेंगू को रोकने में सहयोग प्रदान करें।