पानी की गुणवत्ता पर अधिकारी दें विशेष ध्यान कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त के साथ दोनों फिल्टर प्लांटों का किया निरीक्षण क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से की चर्चा

May 15 2019

 

 गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी के वितरण और उसकी गुणवत्ता पर अधिकारी विशेष ध्यान दें। शहर में कहीं पर भी गंदे पानी की शिकायत न मिलेए किसी भी क्षेत्र से गंदे पानी की शिकायत मिलने पर निगम अधिकारी तत्काल कार्रवाई करे। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बुधवार को नगर निगम के मोतीझील एवं तिघरा फिल्टर प्लांट का निरीक्षण के दौरान उक्त निर्देश दिए। निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिनए एसडीएम श्री प्रदीप तोमरए श्री सी बी प्रसादए सुश्री पुष्पा पुषामए नगर निगम के अधीक्षण यंत्री श्री आर एल एस मौर्यए कार्यपालन यंत्री श्री करहियाए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी श्री एम पी सिंह सहित नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सुबह नगर निगम के मोतीझील फिल्टर प्लांट पहुँचकर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से शहर में पीले पानी की शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी की जाए। प्लांट पर 24 घंटे वरिष्ठ अधिकारी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि प्लांट के पास ही रिजर्व पानी के लिए बनी मोतीझील में 8 से 10 फब्बारे स्थापित किए जाएं। 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से तिघराए दोनों प्लांटों और शहर में पेयजल वितरण स्थलों से सेम्पल लिए जाएंए जिससे पानी की गुणवत्ता को परखा जा सके। कलेक्टर ने तिघरा फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान प्लांट पर ऑक्सीजन की मात्रा को व्यवस्थित करने हेतु फब्बारे लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दोनों प्लांट पर बोर्ड स्थापित कर किए जाने वाले कार्यों की तिथि और प्रभारी अधिकारी का नाम अंकित करने के निर्देश दिए। 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने दोनों प्लांट पर जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया में तकनीकी अधिकारी स्वयं मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही क्षेत्र में जिन टंकियों के माध्यम से पेयजल का वितरण किया जा रहा है। वहाँ भी अधिकारी वितरण के समय निगरानी रखें। दोनों प्लांटों के साथ ही शहर में वितरित किए जा रहे पेयजल की भी समय.समय पर सेम्पल लेकर जाँच कराई जाए। 
कलेक्टर ने क्षेत्र में जाकर लोगों से की चर्चा 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने दोनों प्लांटो के निरीक्षण के पश्चात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचकर पेयजल वितरण के संबंध में लोगों से चर्चा की। चर्चा के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लक्ष्मीगंज सब्जीमंडीए हजीरा स्थित राजा की मंडी तथा बाबा कपूर के पास जाकर लोगों से चर्चा की। कलेक्टर ने अमृत योजना के तहत जहाँ पानी की लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है वहाँ कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीवर समस्या के कारण भी कहीं पर गंदा पानी आ रहा हो तो सीवर समस्या का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। 
    निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बताया कि दोनों फिल्टर प्लांटों के माध्यम से जल शुद्धिकरण कर शहर में स्थापित पानी की टंकियों के माध्यम से जल वितरण किया जा रहा है। पीले पानी की समस्या के निदान हेतु भी निगम द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है। निगम द्वारा पानी की सेम्पलिंग कर जाँच भी कराई गईए जिसमें सभी सेम्पल में पानी की गुणवत्ता ठीक पाई गई है। गर्मी के मौसम में पानी के पीले पन की शिकायत आती हैए जिसका निराकरण निगम ने अपने स्तर से कर लिया है। निगम के तकनीकी अधिकारी निरंतर दोनों फिल्टर प्लांट और शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए हैं। 
    नगर निगम आयुक्त श्री माकिन ने कलेक्टर को बताया कि नगर निगम की ओर से सभी विधानसभाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रभारी अधिकारियों के साथ तकनीकी अधिकारियों को भी तैनात किया है। पेयजल वितरण व्यवस्था को सुचारू कराने हेतु कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। पानी की समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर निगम द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। 
सब्जी मंडी मार्ग पर यातायात व्यवस्थित करने के निर्देश 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप माकिन निरीक्षण के दौरान लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी पहुँचे। रास्ते में सब्जी मंडी के आस.पास सड़क पर ही ठेले लगाकर व्यवसाय करने तथा यातायात को बाधित देखकर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमर को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठकर सब्जीमंडी मार्ग जो कि एबी रोड़ भी है उसके यातायात को सुगम बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। जिन लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर सड़क पर सामान रख लिया हैए उसे हटाने की भी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सड़क पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों को भी व्यवस्थित किया जाए।