निष्पक्षए निर्भीकए शांतिपूर्ण संपन्न कराएं मतदान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला कलेक्टर से कहा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में 12 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

May 10 2019


 प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही एल कांताराव ने लोकसभा निर्वाचन.2019 के मतदान के लिए की जा रही जिले की तैयारियों में निष्पक्षए निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। श्री व्ही एल कांताराव आज यहां जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित एक बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन के साथ जिले में 12 मई को होने वाले  मतदान की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। 
बैठक में संयुक्त सीईओ श्री अभिजीत अग्रवालए पुलिस नोडल पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरीए सामान्य प्रेक्षक श्री जगदीश प्रसाद एव्यय प्रेक्षक श्री प्रीतिंदर सिंहएकलेक्टर भिण्ड डॉ जे विजय कुमारए पुलिस अधीक्षक श्री रुडोल्फ अल्वारेसए अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिलए सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए हर स्तर पर सावधानी बरतने की जरूरत बताई उन्होंने मतदान की तैयारियों में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का अक्षरसः  पालन करने के निर्देश बैठक में दिए।
श्री कांताराव ने कहा कि गर्मी को देखते हुए 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पहुंच सके इसके लिए मतदान केंद्र पर छाया की समुचित व्यवस्था रहे। इसके साथ ही पेयजल एवं आवश्यक दवाएं हर मतदान केंद्र पर उपस्थित रहें।उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता हेतु मतदान केंद्र तक लाने एवं ले जाने हेतु एवं उन्हें सुगमता से मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक सुविधा केंद्र पर उपलब्ध रहे।
उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री सुदीप जैन ने बैठक में कलेक्टर ए पुलिस अधीक्षक एवं सभी नोडल अधिकारियों से निष्पक्ष निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की बात कही साथ ही उन्होंने सभी उपस्थितों से कहा कि ऐसे प्रबंध किए जाएं कि हर एक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड डॉ जे विजय कुमार ने  जानकारी देते हुए बताया कि भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भिण्ड के 5 एवं दतिया के 3 विधानसभा क्षेत्र आते हैं भिंड.दतिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2171 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें  भिंड में 341 मतदान केंद्र क्रिटिकल एवं दतिया में 158  क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री रुडोल्फ अल्वारेस को निर्देश देते हुए कहा कि अंतर्राज्यीय नाको पर विशेष निगरानी रखी जाए साथ ही सीमा से लगे मतदान केंद्रों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए आगामी दिन अधिक महत्वपूर्ण है इन दिनों में बहुत जरूरी होगा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आम मतदाता निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपना मत दे सके।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  श्री व्ही एल कांताराव एवं उपायुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री सुदीप जैन ने लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षकों के साथ चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने भिण्ड.दतिया के राजनीतिक दलोंध्प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार.विमर्श किया।