प्रदेशाध्यक्ष राकेष सिंह ने लोकसभा प्रत्याषी विवेक शेजवलकर के समर्थन में निकाला रोड शो

May 10 2019

प्रदेशाध्यक्ष राकेष सिंह ने लोकसभा प्रत्याषी विवेक शेजवलकर के समर्थन में निकाला रोड शो
     भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयकारों से वातावरण गूंज रहा था, वहीं पार्टी के झंडे, बैनर देखने को मिल रहे थे। इसके साथ ही छतों, बालकनियों से भी लोग महिलाएं, किशोरियां और बच्चे झांकते दिखाई दे रहे थे। यह दृश्य था शुक्रवार को ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के समर्थन में निकले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह के रोड शो का। श्री सिंह के वंदन, अभिनंदन, स्वागत, सत्कार में कार्यकर्ताओं ने तो पलक-पांवड़े बिछाए ही, साथ ही आमजन में भी स्वप्रेरित उत्साह के साथ स्वागत किया।
    भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह, लोकसभा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने रोड शो के दौरान दोनों हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। रथ में सवार श्री सिंह की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब दिखाई दे रहा था। महाराज बाडा स्थित जिला कार्यालय मुखर्जी भवन से शुरू होकर महाराज बाडा, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, पाटनकर बाजार, दौलतगंज होते हुए बाडे, मुखर्जी भवन पर समाप्त हुआ।
    श्री सिंह का रोड शो के दौरान ऐतिहासिक स्वागत किया गया। मुखर्जी भवन से शुरु हुआ स्वागत का सिलसिला पूरे रास्ते चलता रहा। इस दौरान पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सड़क के दोनों तरफ के साथ ही घरों, दुकानों की छतों, बालकनियों से भी पुष्पवर्षा हो रही थी। कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, भाजपा जिंदाबाद के जयघोष करते हुए रोड शो के साथ चल रहे थे।
    इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि ग्वालियर में जिस तरीके से जनता का प्यार, विश्वास और उत्साह दिख रहा है उससे यह साबित होता है कि हम ग्वालियर लोकसभा सीट बहुत अच्छे मतों से जीतेंगे, साथ ही हम मप्र की सभी सीट जीतकर केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे। 
    इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, लोकसभा प्रभारी विजय दुबे, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, लोकसभा संयोजक अभय चौधरी, वेदप्रकाश शर्मा, बालेंदु शुक्ला, राजेश सोलंकी, राकेश जादौन, नियाज मोहम्मद, कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, जयप्रकाश राजौरिया, विवेक जोशी, डॉ सतीश सिंह सिकरवार, राकेश गुप्ता, अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया,कनवर मंगलानी, श्रीमती कमला सोनी, सुनीता शिवहरे, श्रीमती रेखा धौलाखंडी, श्रीमती नीता सिंघल, दीपक शर्मा, सोनू मंगल, राकेश खुरासिया गजेन्द्र राठौर, श्रीमती रीना सोलंकी, श्रीमती गीता बडौरी प्रमोद खंडेलवाल, विनोद शर्मा, मधुसूदन सिंह भदौरिया, अरूण कुलश्रेष्ठ, सभापति राकेश माहौर, बृजेंद्र सिंह जादौन, रमेश सेन, रामनिवास तोमर, दारासिंह सेंगर, रामप्रकाश परमार, विजय सक्सैना, जयंत शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, रमेश सेन, विनय जैन, श्रीमती सुमन शर्मा, विनती शर्मा, श्रीमती खुशबू गुप्ता, रितु शेजवार, प्रतीक तिवारी, चंद्रकप्रकाश गुप्ता, गंगाराम बघेल, दीपक सचेती, रविंद्र सिंह राजपूत, विहवल सेंगर, विवेकप्रतापसिंह चौहान, हरीश यादव, निर्दोष शर्मा, भरत दांतरे, धर्मेंद्र आर्य, बलराम बघेल, मनीष मांझी, परवेज खान, नूतन श्रीवास्तव, आनंद स्वरूप केशव, सतीश बौहरे, नीलिमा शिंदे सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।