देश के विकास के लिए आप वोट करें और भाजपा की सरकार को फिर से काम करने का मौका देंः शेजवलकर

May 09 2019


 कांग्रेस हमेशा से गरीबों का शोषण करती रही है। ये गरीबों की भलाई कभी नहीं चाहते। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भी कई वादे किए थे। हमारी माताओं-बहनों को पानी की कुप्पी और चप्पल देने की योजना शुरू की तो इन्हें वह भी रास नहीं आई। इसलिए इस बार इनके झांसे में नहीं आना है और भारतीय जनता पार्टी को वोट देना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के किए गए विकास कार्यो और दुनिया में देश के बढते मान सम्मान से देशवासियों का गौरव बढ़ा है, लेकिन कुछ विरोधी दल भारत के बढते मान और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बढती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे है। ऐसे सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर पूरी ताकत लगा दी है कि श्री नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री न बन पाये। ये बात गुरूवार को ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर श्री विवेक शेजवलकर ने जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री शेजवलकर ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें रहीं हैं, इन्होंने बंटाढार किया है। जब ये केंद्र में थे तो इन्होंने सारे देश को बर्बाद करके रख दिया। इनकी सरकारों के समय आतंकवादियों के हौसले बुलंद थे, वे हमला करते थे तो इनके प्रधानमंत्रियों के मुंह से आवाजें नहीं निकलती थीं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में अब आतंकवादियों को भारत से खौफ लगने लगा है। उन्होंने आतंकवादियों के हमलों का जबाव भी उन्हीं के अंदाज में दिया है। पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारा है। यह काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश को ऐसे नेतृत्व की ही जरूरत है, जो देश की शान बढ़ाए और देश की आबरू पर निगाहें उठाकर देखने वालों को सबक सिखाए। उन्होंने से सभी से अपील की कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल का बटन दबाएं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं।
श्री शेजवलकर ने कहा कि देश के विकास के लिए आप वोट करें और भाजपा की सरकार को फिर से काम करने का मौका दें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवल विकास के लिए ही काम किया है इसी का परिणाम है कि आज सारे देश में मोदी जी के नाम की चर्चा है। मोदी जी ने विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार होती थी तब छोटे-छोटे देश भारत को आंखें दिखाते थे, आज सारे विश्व में भारत के नाम की चर्चा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, इस चुनाव पर सारे विश्व की नजरें हैं। इसमें एक तरफ भारत माता की सेवा करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता हैं और दूसरी ओर सत्ता का लालच रखने वाले लोग हैं।
ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजवलकर ने गुरूवार को अपना जनसंपर्क लक्ष्मीगंज स्थित सब्जी मंडी से प्रारंभ किया, इसके बाद श्री शेजवलकर अजयपुर, वीरपुर, गिरवाई में, तत्पश्चात् मुरार में, कारगिल गेट से बारादरी चौराहे तक, थाटीपुर पेट्रोल पंप से मयूर मार्केट तक जनंसपर्क किया, वहीं शाम को इंदरगंज, दालबाजार, लोहिया बाजार से उंटपुल तक कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नागरिकों से जनसंपर्क किया। इस दौरान सभी जगह एक ही बात सुनाई दी - ग्वालियर की ललकार, फिर मोदी सरकार। 
इस अवसर पर श्री शेजवलकर कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों एवं माताओं-बहनों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करेंगे।