मैं भले ही मुख्यमंत्री नहीं हूं, दुबला-पतला हूं, लेकिन कमजोर नहीं हूं, टाइगर अभी जिंदा हैः शिवराज सिंह

May 08 2019


ग्वालियर 08 मई। मित्रों ये अलग तरह का चुनाव है, ये कोई व्यक्ति, पार्टी का चुनाव नहीं है, बल्कि देश की दिशा तय करने वाला चुनाव है, ग्वालियर वह धरती है जहां भारतीय जनसंघ का का जन्म हुआ। भारतीय जनसंघ को पैदा करने वाला, एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे, एक तरफ वह हैं जो देशद्रोह का कानून समाप्त करना चाहते हैं, एक तरफ हम है जो कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना चाहते हैं, ये चुनाव केवल नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव नहीं बल्कि यह भारत की दिशा तय करने वाला चुनाव है। इसलिए इस बार भी श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और देश एवं प्रदेश का भविष्य उज्जवल बनाना है। आपका एक वोट देश और प्रदेश की स्थिति को बदलने के लिए काफी है, इसलिए वोट भारतीय जनता पार्टी को ही दें। उक्त बात बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगल वाटिका में आयोजित कार्यकर्ताओं को बैठक को संबोधित करते हुए कही।
श्री चौहान ने कहा कि मैं तीन बार मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहा। 13 सालों तक सरकार चलाई, मैं दिल्ली नहीं जाउंगा। यहीं मध्यप्रदेश में रहकर अपने प्रदेश की जनता की सेवा करूंगा और अपने कार्यकर्ताओं के साथ सरकार से लड़कर संघर्ष करूंगा। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया, उनसे किए गए वादे पूरे नहीं किए तो इस सरकार की ईंट से ईंट बजा दूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग झूठे वादे करके प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। वे समझ रहे हैं कि अब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं है, लेकिन डरने की बात नहीं है। मैं भले ही मुख्यमंत्री नहीं हूं, दुबला-पतला हूं, लेकिन कमजोर नहीं हूं। टाइगर अभी जिंदा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम भिंड, ग्वालियर, मुरैना जीतेंगे तथा पहली बार ऐसा हुआ कि गुना, चंदेरी की जनता ने महाराजा को गली-गली की खाक छनवा दी। अकेले महाराज ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार घूम रहा है। यदि पांच साल काम करते तो यह स्थिति नहीं बनती। छिंदवाडा में भी कमलनाथ अपने बेटे को जिताने के लिए शत्रुघ्न सहित पता नहीं किस किसको प्रचार के लिए बुला रहे थे, इससे साफ जाहिर होता है कि हम मप्र में 29 में से 29 सीटें जीत रहे हैं।
श्री चौहान ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता प्रताड़ना से नहीं डरने वाले। उन्होंने चेतावनी दी की अगर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया, तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि विरोधियों को दबाकर चुनाव जीतने और शासन करने का कांग्रेस का संस्कार रहा है, लेकिन हम इसे नहीं कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी और गरीबों की भलाई के लिए चलाई गई योजनाएं बंद कर दीं। इन्होंने संबल जैसी योजना को भी बंद कर दिया, जिसमें हम गरीबों को इलाज के लिए पैसे देते थे, अंतिम संस्कार के लिए पैसे देते थे, सस्ती बिजली देते थे, लेकिन इनको ये भी रास नहीं आया और अब इनके नेता गरीबों के हक का पैसा खुद खाने में लगे हुए हैं।   
श्री चौहान ने कहा कि पहले जब देश पर आतंकी हमले होते थे तो इनके प्रधानमंत्रियों के मुंह तक नहीं खुलते थे, लेकिन जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने आतंकवाद का जबाव उनकी ही स्टाइल में दिया है। आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा है और देश से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने जनता से आहृवान किया कि उनका एक वोट इस देश और प्रदेश की दिशा को बदलकर रख देगा। उनके एक वोट से मध्यप्रदेश का विकास होगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। वे प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश से आतंक का अंत होगा और गरीबों, किसानों, युवाओं को उनके अधिकार मिलेंगे।
इस अवसर पर मंच पर मप्र लोकसभा प्रभारी, उप्र के मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह, ग्वालियर लोकसभा प्रभारी श्री विजय दुबे, लोकसभा संयोजक श्री अभय चौधरी, जिलाध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, राकेश जादौन, सभापति राकेश माहौर, महेश उमरैया, शरद गौतम, पारस जैन, आशीष अग्रवाल मौजूद थे। 
इस अवसर पर ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।