कसौटी पर चढ़ती सियासत
May 06 2019
एक पखवाड़े बाद देश की सियासत का नया चेहरा दुनिया के सामने होगा ण्बुंदेलखंड में एक कहावत है कि.श्मौ दूर कई थापर श्यानि प्रतीक्षा की घड़ियां ज्यादा दूर नहीं है एइसलिए ज्यादा उतावला होने की जरूरत नहीं हैण्देश की सियासत कसौटी पर चढ़ चुकी है एकेवल परिणाम आना शेष है
वर्ष 2019 की चिलचिलाती धूप और गरमी में हुए आम चुनाव देश की दिशा और दशा तय करने के साथ ही ममौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कि हकीकत भी ब्यान करेंगे ण्पांच वर्ष पूर्व मोदी जी एक आंधी की तरह राजनीति में उभरे थे और 2 सीटों से शुरू हुई भाजपा को 282 सीटों के आंकड़े तक ले आये थे ण्इन पांच सालों में श्री मोदी जी ने देश के साथ डंकिया में भी कथित रुप से अपनी लोकप्रियता का डंका पीटा है इसलिए इस चुनानव में उनके नेतृत्व में भाजपा गत चुनाव के मुकाबले 282 के आंक पर ही कज्दी दिखाई दे जाये तो ये उनकी कामयाबी होगी और यदि 283 भी हो गयी तो उनकी लोकप्रियता का नया कीर्तिमान माना जाएगा
लोकसभा में सबसे अधिक 404 सीटेंकांग्रेस ने 1984 के चुनाव में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जीतीं थीं जो एक कीर्तिमान था लेकिन अगले ही चुनाव में वे अपनी लोकप्रियता खो बैठे एउनके नेतृत्व में कांग्रेस को 197 सीटें ही मिलीं ण्ये तब हुआ जब वीपी सिंह कांग्रेस से निकल भागे थे ण्वीपी सिंह और उनके बाद चंद्रशेखर की सरकारों को इतिहास में कोई जगह नहीं मिली एलेकिन 1991 के आम चुनाव में कांग्रेस ने राजीव गांधी को गँवा कर 244 सीटें जीतीं और पीव्ही नरसिम्हाराव को प्रधानमंत्री बनाया ण्1996 के आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 161 सीटें जीत कर सरकार तो बना ली लेकिन एक पखवाड़े में ही भाजपा की सरकार बहुमत के अभाव में गिर गयीण्बाद में बिना चुनाव के एचडी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुजराल देश के प्रधानमंत्री बने
वर्ष 1998 के आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 182 सीटें जीत कर एक बार श्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार तो बना ली लेकिन ये सरकार भी 13 महीने में गिर गयी और फिर 1999 के आम चुनाव में भाजपा गठबंधन ने फिर यथा स्थिति कायम रखते हुए अटल जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनवा लिया इस चुनाव में कांग्रेस के पास कुल 114 सीटें बची थीं ण्2004 के चुनाव में कांग्रेस गठबंधन फिर 145 सीटें जीत कर फिर सरकार बनाने में कामयाब हो गयी थी इस चुनाव में भाजपा गठबंधन को केवल 138 सीटें मिलीं थीं 2009 में भी कांग्रेस 206 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रही
कांग्रेस की लोकप्रियता को 2014 के चुनाव में करारा झटका लगाण्इस चुनाव में भाजपा गठबंधन ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 336 भाजपा 282 ,सीटें जीत कर सरकार बनाने में कामयाब रही अब 2019 में मोदी को भाजपा गठबंधन को 336 और भाजपा को 282 के आंकड़े के आगे ले जाना हैण् इस आंकड़े में कमी के बावजूद भाजपा के गठबंधन की सरकार तो बन सकती है किन्तु प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को बट्टा लग सकता है ण्
मोदी जी से पहले एक दशक तक देश की सरकार चलाने डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को दूसरे
चुनाव में 145 के मुकाबले 206 सीटें मिली थीं एये लोकप्रियता डॉ मनमोहन सिंह की नहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की नेता सोनिया गांधी की थी ण्सोनिया अपनी दूसरी अग्निपरीक्षा में कामयाब रहीं थीं एऐसी ही परीक्षा भाजपा गठबंधन के नेता के रूप में इस बार नरेंद्र मोदी को देना है ण्मोदी ने अपनी स्थिति बनाये रखने के लिए ऐडही.छोटी का जोर लगाया है लेकिन हालात तेजी से बदले हैं ण्तमाम संवैधानिक संस्थाओं के अघोषित समर्थन के बावजूद मोदी जी 2014 को दोहराने की स्थिति में नहीं हैं एफिर भी करिश्मे उनके साथ चलते आये हैं एइसलिए 23 मई 2019 के बाद क्या होगा कहना कठिन हैण्चौकीदार के दामन पर लगा चोरी का दाग धूल भी सकता है और गहरा भी हो सकता है ण्अब बस तेल देखिये और तेल की धार एइसलिए बेसिर.पेअर की बातें मत कीजिये
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान हैं, अभिमान हैं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री की दुबई यात्रा का पहला दिन
मत्स्य पालन को मिलेगा उद्योग का दर्जा, अन्य उद्योगों की तरह मिलेगी सुविधाएँ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भारतीय संस्कृति और वैदिक परंपरा से पेड़-पौधों में भी जीवन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्रावण के पवित्र माह में सपत्नीक भगवान श्रीमहाकाल की भस्मारती में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में लाड़ली बहना सम्मेलन में छोटे बच्चों को दुलार किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रावण के पवित्र माह में भगवान श्री महाकाल की भस्मारती के दर्शन किए ।
शून्य आधार बजटिंग और त्रिवर्षीय रोलिंग बजट की दिशा में प्रदेश सरकार का बड़ा कदम
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -