ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने किया सघन जनसंपर्क) हम केवल सरकार बनाने की राजनीति नहीं करते हैं, हम देश बनाने की राजनीति करते हैंः शेजवलकर

May 06 2019


 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सभी मोर्चे पर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। यह सब कांग्रेस सहित अन्य दलों को खटक रहा है। उनकी लोकप्रियता से विपक्षी गठबंधन के सारे दल परेशान हैं। कांग्रेस का इतिहास है कि जब-जब देश और प्रदेश में चुनाव आते हैं, तब-तब चुनाव जीतने के लिए वह झूठे वादे करके जनता को बरगलाने की कोशिश करती है।यह बात सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री शेजवलकर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद योजनाएं ठप हो गई है। विकास अवरूद्ध हो गया है।उन्होंने केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना,उज्जवला योजना,स्वच्छ भारत अभियान सहित तमाम योजनाओं के बारे में बताया कि मोदी सरकार ने साढ़े चार साल में जो कर दिखाया कांग्रेसी सरकारें कई सालों में नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि यह मौका है, झूठ बोलने वाली कांग्रेस को सबक सिखाइये। कमल का बटन दबाइये और मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाइये।
श्री शेजवलकर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब-जब केंद्र और प्रदेश में रही है, तो इन्होंने देश-प्रदेश की दुर्गति ही की है। मध्यप्रदेश के पहले के 10 साल याद करो तो न बिजली थी, न सड़क थी और न ही विकास था, लेकिन भाजपा की सरकार ने 15 साल में मध्यप्रदेश को उन्नति की राह पर लाकर खड़ा किया है, लेकिन अब ये फिर मध्यप्रदेश को बर्बाद करने के लिए आ गए हैं, लेकिन अब इनके झांसे में नहीं आना है। केंद्र में जब ये 10 साल रहे तो इनकी सरकार में घोटालों पर घोटाले हुए। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से वादा किया था कि किसानों की कर्जमाफी करेंगे, युवाओं के लिए मोबाइल की फैक्ट्री खोलेंगे, लेकिन आज तक न तो इनकी कर्जमाफी हुई है और न ही मोबाइल की फैक्ट्री खुली है। 
श्री शेजवलकर ने कहा कि 2022 तक कोई भी गरीब बिना पक्का मकान के नहीं रहेगा, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उज्जवला योजना के तहत गरीबों को निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया। पूरे देश में गांव से लेकर नेशनल हाईवे सड़कों का काम हमारी सरकार ने बहुत ही तेज गति के साथ किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ भारत को कमजोर करने का काम कर रही है। पूरा विश्व हमारा परिवार है, इस भावना को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम केवल सरकार बनाने की राजनीति नहीं करते हैं, हम देश बनाने की राजनीति करते हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वह 12 मई को आप कमल का बटन दबाकर भाजपा को जिताएं, ताकि मोदी जी एक बार देश के प्रधानमंत्री बनकर जनता की सेवा कर सकें।
    ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजवलकर ने सोमवार को अपना जनसंपर्क कुलैथ से प्रारंभ किया, उसके बाद श्री शेजवलकर जिगसौली, बरौआ, सुसेरा, बरेठा, सिहोली, बहादुरपुर, पारसेन, बिल्हेटी, सुपावली, बैरजा, रतवाई कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों एवं माताओं-बहनों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। 
    इस अवसर पर उनके साथ विधायक भारत सिंह कुशवाह, सुनील शर्मा, प्रेम सिंह राजपूत, हुकुमचंद्र शर्मा, पंकू चौधरी, पंकज किरार, पूरन सिंह, पंकज राजपूत, लोके राजा, सतीश किरार, देवाराम कुशवाह, कल्याण सिंह किरार, कोमल सिंह, दिलराज सिंह, रामकुमार, राजेश शर्मा, विजय  गुर्जर, मेघ सिंह राठौर, अमर सिंह,  राघवेंद्र, भरत शास्त्री, धर्मेंद्र बघेल, मातदीन कुशवाह, शिवनंदन राणा सहित सैकडों कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।   

शेजवलकर जी का आज का जनसंपर्क
ग्वालियर 06 मई। ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजवलकर कल 7 मई को अपना जनसंपर्क सुबह 9.30 बजे रामपुर से प्रारंभ करेंगे, उसके बाद श्री शेजवलकर सुबह 10 बजे बरई, सुबह 11 बजे पनिहार, दोपहर 12 बजे सिमरिया, दोपहर 1 हुकुमगढ, दोपहर 1.30 बजे घाटीगांव, दोपहर 2 बजे रेंहट, दोपहर 2.30 बजे दौंरार, दोपहर 3 सहसारी, शाम 4 बजे मोहना, शाम 6 बजे लोको रोड पर सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों से भेंट करेंगे, शाम 7 बजे से कोटेश्वर मंदिर से हजीरा, चार शहर का नाका तक रोड शो में भाग लेंगे, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे तथा रात्रि 9.30 बजे रामवाटिका स्थित सिंधी समाज की परिचर्चा में भाग लेंगे। इस अवसर पर श्री शेजवलकर कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों एवं माताओं-बहनों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करेंगे।