मतदाता जागरूकता के लिए विक्टोरिया मार्केट से निकली रैली

May 04 2019

 

 हम सभी मतदान अवश्य करेंगे। मतदान करना हमारा मताधिकार है। मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। इसी उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के नारों के साथ मतदाता जागरूकता एवं सांस्कृतिक रैली निकाली गई। शनिवार की शाम को विक्टोरिया मार्केट महाराज बाड़ा से रैली निकाली गई। यह रैली विक्टोरिया मार्केट से सराफा बाजारए डीडवाना ओलीए गस्त का ताजियाए पाटनकर बाजारए दौलतगंज होते हुए वापस विक्टोरिया मार्केट पहुँचकर समाप्त हुई। युवाओं को उनका मत डालने एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई। 
स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता के लिए प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं को इन गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है और इसी क्रम में इस रैली में नेहरू युवा केन्द्रए आईटीआईए संगीत महाविद्यालयए महिला पॉलीटेक्निक कॉलेजए डॉण् बी आर अम्बेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं कृषि विश्वविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालयों का स्टाफ भी रैली में शामिल हुआ। 
मुरार एवं घाटीगाँव की पंचायतों में मोटर साइकिल रैली निकाली 
    ग्रामीण अंचल में भी मतदाता जागरूकता अभियान में सभी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। शनिवार को मुरार एवं घाटीगाँव क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मोटर साइकिल रैली निकाली गई और 12 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।