(ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने किया पोहरी विस के कई क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क) हमने आम आदमी की जिंदगी को आसान बनाने की कोशिश कीः शेजवलकर

May 04 2019

 


ग्वालियर 04 मई।  ये सामान्य चुनाव नहीं है। ये चुनाव इसलिए भी नहीं है कि कौन प्रधानमंत्री या सांसद बनेगा। यह चुनाव एक सुखी, समृद्ध और सुरक्षित भारत को गढ़ने का चुनाव है। आपके बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल होगा, इसकी गारंटी लेने का चुनाव है। ये दुनिया में भारत का सही स्थान तय करने का चुनाव है। इस चुनाव का नेतृत्व भी वो करोड़ों बेटे-बेटी कर रहे हैं, जो पहली बार देश की सरकार चुन रहे हैं। ये वो नौजवान हैं जो 21 वीं सदी में पैदा हुए हैं। इन नौजवानों के लिए सवाल 5 साल का नहीं है,उन्हें तो पूरी जिंदगी इसी सदी में बिताना है। इसलिए उन्हें ही यह तय करना है कि 21 वीं सदी की मजबूत नींव कौन रख पाएगा। यह बात शनिवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने पोहरी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के किए गए विकास कार्यो और दुनिया में देश के बढते मान सम्मान से देशवासियों का गौरव बढ़ा है। देश में कुछ विरोधी दल भारत के बढते मान और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बढती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे है। देश की जनता ने यह ठान लिया है कि मोदीजी को ही दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले पांच वर्षो में देश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई है। आज देश की जनता को भारत का नागरिक होने पर गर्व है। यह मोदीजी के कारण ही मुमकिन हुआ है। 
श्री शेजवलकर ने कहा कि हमने आम आदमी की जिंदगी को आसान बनाने की कोशिश की। हम नया भारत गढ़ रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपका सहयोग जरूरी है। नया भारत तभी बन पाएगा, जब आप कमल के फूल का बटन दबाएंगे। आपका हर वोट मोदी के खाते में जाएगा। गर्मी कितनी ही क्यों न हो, लोगों को बूथ तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान,  भूलना मत। देश मजबूत हो, इसके लिए मजबूत सरकार बने, इसके लिए मेरे साथ संकल्प कीजिए।
इसी तारतम्य में शनिवार को लोकसभा प्रत्याशी माननीय विवेक शेजवलकर जी ने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ ग्वालियर किले पर पहुँचकर गुरु के और संगत के दर्शन किये। गुरुद्वारा के बाबाजी ने विवेक शेजवलकर जी को सरोपा भेंट कर आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर बाबा लक्खा सिंह जी, सरवजीत सिंह ज्ञानी नीरू सिंह ज्ञानी, बाबा धर्म सिंह जी, हरविंदर सिंह, राघवेंद्र शर्मा, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, अजीत सिंह, हरबिंदर सिंह, जीत सिंह ,आदि कई सिख संगत मौजूद थी।
ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजवलकर शनिवार को अपना जनसंपर्क पोहरी विधानसभा के खांदी गांव से प्रारंभ किया, उसके बाद श्री शेजवलकर बूढदा, ककरौआ, गाजीगढ, धौरिया, जौराई, जरिया, खरवाया, गलथुनी, पुरा, छर्च, वागलौन, बिलौआ, पोहरी, धामौरा, भटनावर, मालवरैव, रामगढ, ऐनपुरा में, देवरी, नदौरा, सौपरारा तथा बैराढ में कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों एवं माताओं-बहनों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।