पूरे देष के अंदर मोदी जी के समर्थन में लहर चल रही हैः स्वतंत्रदेव सिंह

May 04 2019



ग्वालियर 04 मई। पूरे देश के अंदर मोदी जी के समर्थन में लहर चल रही है। गांव-गांव में लोग प्रधानमंत्री मोदी जी को स्वीकार कर रहे हैं। जिस प्रकार से छिंदवाडा सीट से मा. कमलनाथ अपने बेटे को जिताने के लिए डेरा डाले हुए थे, और शत्रुघ्न और न जाने किस किसको वहां प्रचार के लिए बुला रहे थे इससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी डरी हुई है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को झूठे प्रलोभन देकर वोट ले लिए। किसानों को कर्जमाफी के सपने दिखा दिए। युवाओं से रोजगार के नाम पर वोट ले लिए, लेकिन जीतने के बाद अपने वादों से मुकर गए और अब तक न तो किसानों की कर्जमाफी हुई है और न ही युवाओं को रोजगार दे पाए हैं। उक्त बात आज लोकसभा के प्रदेश प्रभारी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने होटल रमाया में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि भगवा आतंकवाद शब्दावली के गैर जिम्मेदाराना उपयोग के पीछे घिनौनी राजनीति है, आतंकवाद को कुछ लोगों ने मजहब विशेष से जोडने की कोशिश की। आतंक की प्रवृत्ति का संबंध एक मजहब विशेष, भगवा रंग के साथ जोडना इस संस्कृति का अपमान है। साध्वी प्रज्ञा चुनाव मैदान में वोट बैंक की राजनीति को खत्म करने के लिए उतरी हैं इसलिए भोपाल नगरी को एक नया इतिहास रचने का अवसर मिला है।
श्री सिंह ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता पर चुनाव लड रहे हैं, मोदी जी ने हर वर्ग के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और मोदी जी का वादा है कि 2022 तक हम गरीब को पक्का मकान देंगे। माताओं, बहनों को गैस कनेक्शन और गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराए हैं। हमने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है, जिसमें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। पूरे देश में गांव से लेकर नेशनल हाईवे सड़कों का काम हमारी सरकार ने बहुत ही तेज गति के साथ किया है। मैं आश्वस्त हूं कि हम मप्र में 29 में 29 सीटें जीतेंगे और लोकसभा चुनाव जीतकर मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनंेगे। 
इस अवसर पर प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर, लोकसभा संयोजक अभय चौधरी, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, पारस जैन, संभागीय मीडिया प्रभारी पवनकुमार सेन उपस्थित थे।