भाजपा प्रत्याशी जीत की हैट्रिक और कांग्रेस फिर हार के लिए मैदान में: डॉ. मिश्रा पूर्व मंत्री ने ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी षेजवलकर के समर्थन में जनसभा की

May 02 2019

 

 


    भाजपा के प्रत्याशी श्री विवेक शेजवलकर दो बार महापौर रह चुके है और उनका व्यवहार सौम्य और सरल है। जिसके कारण वे लोकप्रिय है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने ऐसा प्रत्याशी चुना है जो लगातार हार की हैट्रिक बना चुके है। जनता की स्वीकार्यता से इस चुनाव में श्री शेजवलकर जीत की हैट्रिक लगायेंगे और कांग्रेस को एक बार फिर हार का मुंह देखना पडेगा। यह बात पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को पोहरी विधानसभा के बमरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
    डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि झूठ बोलने का कांग्रेस का इतिहास रहा है। प्रदेश के किसानों के साथ कमलनाथ सरकार ने वादा खिलाफी की है। उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता यह कहते थे कि सरकार आएगी तो हम दो लाख तक का कर्जा माफ करेंगे लेकिन आज तक एक भी किसान के खाते में पैसा आया हो तो बताए ? डॉ. मिश्रा ने कर्जमाफी के नाम पर वितरित किए गए प्रमाण पत्रों पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने दस्तखत से किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र बांट दिए, लेकिन किसानों खातों में एक धेला भी नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारों को चार हजार भत्ता देने का वादा किया और अब पढ़े लिखे युवाओं से ढोर चराने, बैंड बजाने की ट्रेनिंग देने के फार्म भरवा रही है। 
    कांग्रेस सरकार में डकैतों का गढ़ हुआ करता था यह क्षेत्रः    उन्होंने कहा कि 15 साल पहले दिग्विजय सरकार में चंबल का यह क्षेत्र डकैतो का गढ़ रहा है। इस इलाके की जनता रामबाबू गडरिया, दयाराम गड़रिया, हजरत रावत, निर्भय गुर्जर, जगजीवन परिहार जैसे डकैतों से परेशान थी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस क्षेत्र से डकैतों को खात्मा करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बने 4 माह हुए हैं और इस समय अंतराल में अपराध फिर से सिर उठाने लगा है। बुधवार को भोपाल में डीएसपी के घर में घुसकर कांग्रेस नेता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह कांग्रेस सरकार की विफल कानून व्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार है जिसकी कार्यवाही पर देश की सेना रात 3 बजे पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी मारती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार है जिसका नेता घर में घुसकर डीएसपी को मारता है। उन्होंने आतंकवादी अजहर मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता बताया है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर को अपना वोट देकर केन्द्र में मोदी जी की सरकार दोबारा बनाए।