देश से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है- स्वतंत्रदेव सिंह

May 02 2019

 

 


ग्वालियर 02 मई। देश की बागडोर ऐसे हाथों में सौंपना है जो देश को विकास की राह पर ले जाए। भ्रष्टाचारमुक्त भारत का निर्माण करे और देश के हर व्यक्ति को उसके अधिकार दिलाए। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने देश के गांव, गरीब, किसान, माताओं, बहनों, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा किया। हम सब का दायित्व है कि नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें और पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं। यह बात लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी एवं उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने गुुरूवार को ग्वालियर महानगर के वार्ड 60 में पोलिंग क्रमांक 187, 188, 189, 190 की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
श्री सिंह ने कहा कि 70 सालों से देश की जनता एक ऐसे प्रधानमंत्री की राह देख रही थी, जो देश के करोड़ों गरीबों के लिए परिश्रम करे। उन्हेांने कहा कि  मोदी जी ने जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया। उन्होंने पिछले 20 सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली और हर दिन १८ घंटे काम करते हैं। उन्हांेने कहा कि देश से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने जनता से आहृवान किया कि उनका एक वोट इस देश और प्रदेश की दिशा को बदलकर रख देगा। उनके एक वोट से मध्यप्रदेश का विकास होगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। वे प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश से आतंक का अंत होगा और गरीबों, किसानों, युवाओं को उनके अधिकार मिलेंगे।  
उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार को कांग्रेस ने झुठ और फरेब का सहारा लेकर सत्ता से अलग किया। जिसका परिणाम हमें रामसेतु का विरोध, शंकराचार्य एवं संतो की गिरफ्तारी तथा हजारों घोटालों के रूप में देखने को मिला। जबकि अटल जी पर लगाये सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद सिद्ध हुए। हमें यह गलती अब किसी भी हाल में नहीं दोहरानी है। अटल जी को एक मौका और मिल गया होता तो देष के 2014 के पहले के 10 वर्ष बर्बाद न होते। 
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री न बीमार होते हैं, न ही किसी भी कारण छुट्टी लेते हैं, बस उनमें देश के लिए काम करते रहने का जज्बा है। आज देश की जनता की भलाई के लिए जिन योजनाओं की जरूरत है सब चालू हो चुकी है, देश सही रास्ते पर चल रहा है, बस आप सब का आशीर्वाद मिल जाए तो मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस बार अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो आतंकवाद, माओवाद, नक्सलवाद से देश को मुक्ति मिल जाएगी और विश्व शांति के मार्ग पर अग्रसर होगा और पूरी दुनिया योगा करेगी, न ही कोई लुटेगा, न ही कोई भ्रष्टाचार करेगा, पूरा विश्व भारत गुरू बनने जा रहा है, भारतमाता गुरू के रूप में पूजी जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और आमजनों को 5 मई को होने वाली मोदी जी की सभा में आने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रण दिया।
इसी क्रम में सभी मतदान केंद्रों में बैठकें संपन्न हुई। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक ऐसा नेतृत्व मौजूद है जिन्होने देश का मनोबल बढाया, विश्व में भारत की साख बढाई। केन्द्र सरकार ने समाज के निचले तबके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब भाजपा का कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी हार के रूप में दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा समय देने की अपील करते हुए बूथ स्तर तक चुनाव प्रचार और संवाद करने की बात कही।
इस अवसर पर मंच पर जिलाउपाध्यक्ष श्री रामेश्वर भदौरिया, मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक श्री विवेक सिंह तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विजय सक्सेना, मंडल मंत्री श्री राजीव ऋषीश्वर, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री श्री राजु गुर्जर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री विशाल शर्मा उपस्थित रहे। 
बैठक का संचालन पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री एवं बैठक के प्रभारी श्री राजू गुर्जर ने किया। 
बैठक मुख्य तौर पर श्री शिवपाल गुर्जर, श्री रामनरेश गुर्जर, श्री नवल राणा, श्री हरिओम गौतम, श्री नीलू भदौरिया, श्रीमती ललिता भट्ट, श्रीमती भैरवी श्रीवास्तव, श्री सतेंद्र बघेल, श्री सुरेंद्र राणा, श्री आलोक तोमर जी आदि कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे।