मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त: तोमर सुरक्षित और सशक्त भारत के लिए भाजपा को वोट दें: स्वतंत्रदेव सिंह केन्द्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रदेश प्रभारी ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में ली जनसभाएं

May 02 2019


ग्वालियर 02 मई। मध्यप्रदेश में बिना बहुमत वाली सरकार है। जिसके कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। ग्वालियर चंबल से लेकर बालाघाट तक अपराधी और अपराध मंडरा रहे है। भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस सरकार तबादला उद्योग में व्यस्त है और भोपाल में दलाल सक्रिय हो गए है। यह बानगी कमलनाथ सरकार की ध्वस्त प्रशासन की तस्वीर को बंया करती है। पूते के पांव पालने में दिखाई दे रहे है। चार महीने में अगर यह हालात है तो चार साल में यह सरकार क्या करेगी? यह बात गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के समर्थन में ग्राम चिटौली में लखेश्वरी माता मंदिर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
 भाजपा सरकार में मिलती थी 24 घंटे बिजली, अब मार रही झटकेः श्री तोमर ने कहा कि बीते 15 वर्षो में श्री शिवराजसिंह चौहान ने गरीबी उन्मूलन, किसानों की माली हालत ठीक, बहनों का सशक्तिकरण, गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंचाने और गांव-गांव तक सड़क बनाने के साथ बुजुर्गों को तीर्थदर्शन कराने का काम किया, लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते ही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम कमलनाथ सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव के पहले बड़े बडे वादे किए थे। कर्जमाफी की बात कही थी और कर्जमाफी न होने पर मुख्यमंत्री बदलने का वादा किया था, लेकिन न कर्जमाफी हुई और न सीएम बदला गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय जनता को 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन अब बिजली झटके मार रही है।
देश को बदलने के लिए जनता ने दिया बहुमतः श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश को आगे बढ़ाना है तो कठोर और कड़े निर्णय लेने पड़ते है। 2014 में देश की जनता ने इसी आशा और विश्वास के साथ श्री नरेंद्र मोदी को बहुमत दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन 5 साल में देश हित में निर्णय लिए हैं जो कहा उसको पूरा करने का काम किया। गरीबी उन्मूलन, गैर बराबरी को समाप्त करने, किसानों की माली हालत सुधारने, घर घर में उज्जवला गैस पहुंचाने और बेरोजगारों को स्किल डेवलपमेंट कराने की दृष्टि से हर तरफ हर दिशा में काम करने की कोशिश मोदी सरकार ने की है। इसी का यह परिणाम है कि जब हम सरकार आए तब भारत की अर्थव्यवस्था 11 वे स्थान पर थी। इन पांच वर्षों में मोदी जी के कठोर निर्णय, कुशल नेतृत्व आर्थिक सुधार का परिणाम है कि अब भारत छठे स्थान पर पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आने वाले दिनों में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेंगे।
इस अवसर पर मप्र लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि देश की बागडोर ऐसे हाथों में सौंपना है जो देश को विकास की राह पर ले जाए। भ्रष्टाचारमुक्त भारत का निर्माण करे और देश के हर व्यक्ति को उसके अधिकार दिलाए। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने देश के गांव, गरीब, किसान, माताओं, बहनों, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा किया। हम सब का दायित्व है कि नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें और पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं। 
आतंकवाद को समाप्त करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हैः श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि 70 सालों से देश की जनता एक ऐसे प्रधानमंत्री की राह देख रही थी, जो देश के करोड़ों गरीबों के लिए परिश्रम करे। उन्होंने कहा कि  मोदी जी ने जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया। देश से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने जनता से आहृवान किया कि उनका एक वोट इस देश और प्रदेश की दिशा को बदलकर रख देगा। उनके एक वोट से मध्यप्रदेश का विकास होगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। वे प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश से आतंक का अंत होगा और गरीबों, किसानों, युवाओं को उनके अधिकार मिलेंगे। 
लोकसभा के प्रदेश प्रभारी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने संबोधित करते हुए सशक्त भारत और सुरक्षित भारत के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की।