भूखे प्यासे मूक पाक्षियों को दाना पानी देना ही हमार कर्तव्य है-दीवान मूक पाक्षियों के लिये महिलाओं ने चलाया दाना पानी का अभियान

May 02 2019


      भीशण गर्मी को देखते हुये रहावासियों के लिये महिलाओ ने लगई पानी की प्याऊ
      ग्वालियर- अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिशद षाखा सी पी कालोनी मुरार के तत्वाधान में आज गुरूवार को सी पी कालोनी स्थित श्री दिगंबर लाला जैन मदिर के प्रांगण में दर्षनर्थीयों कों भीशण गर्मी में बेहाल मूक पाक्षियों के लिये दाना पानी का समान एवं राहवासियों के लिये षीतल जल पानी की प्याऊ का षुभारंम किया गया।  
     जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि संस्था की ओर से जैन मंदिर पर राहवासियों की प्यास बूझाने के लिये प्याऊ का षुभारंम मुख्य अतिथि परिशद् की प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर आदर्ष दीवान एवं विषिश्ट अतिथि के रूप मे परिशद् की प्रांतीय उपाध्याय रेनू गंगवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अंगूरी जैन, संभाग अध्यक्ष उषा गोधा, जोन हेड विनीता पटौदी शाखा अध्यक्ष रेणु जैन सचिव छाया जैन ने राहवासियों को पानी पिलाकर किया। सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों ने मिला कर भीशण गर्मी में बेहाल मूक पाक्षियों के लिये सकोरे मे पानी एवं बाजरा, गेहू, चावल, आदि समाग्री, मन्दिर के प््रांागण में एवं सभी पदाधिकारी व सदस्यों को अपने घरों के लिये और मदिर के दर्षनर्थीयों को सकोरे देकर प््रातिदिन अपने घर की छात पर रखाकर मूक पाक्षियों को दाना पानी उपल्ध करायेगे। साथ ही महिलाओं ने संकल्प लेते हुये कहा कि हम दूसरो लोगो को भी इन मूक पाक्षियों की जान बचाने लिए जागरूत करेगे। अध्यक्ष शाखा अध्यक्ष रेणु जैन सचिव छाया जैन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागता किया। कार्यक्रम का संचालन सीमा बाकलीवाल ने और आभार शाखा की सचिव छाया जैन ने किया। 
       कार्यकम की मुख्य अतिथि परिशद् की प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर आदर्ष दीवान ने ने कहा कि जीवन में आगर हमे अच्छे काम करना है तो हमे उन मूक पाक्षियों का सहार बनाकर इस भीशण गर्मी से भूखे प्यासे मूक पाक्षियों के लिए अलग अलग स्थानो पर उन मूक पाक्षियों के लिए दाना पानी रखाना हमार कर्तव्य है और अगर अपने जीवन में सबसे बडा पुण्य कार्य करना है तो वह है मूक पाक्षियो को सुबह षाम दाना पानी देना। सभी महिलाओ ने मिलकर कहा कि मूक पाक्षियो का हम सभी इनका सहारा बनेगे यह संकल्प लेते है।
  इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष रेणु जैन सचिव छाया जैन अंजू जैन, कविता जैन, संगीता जैन, कामिनी जैन, सारिका जैन, वंदना जैन, रूचि जैन, शैली जैन, रश्मि पवार, सीमा जैन, राधा जैन, रेनू जैन, कमलेश जैन आदि उपस्थित थी।