कलेक्टर ने लिया मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा एमएलबी कॉलेज में हो रहीं हैं मतदान मशीनें तैयार

May 01 2019

 

 लोकसभा निर्वाचन.2019  मतदान के लिये उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों ;ईवीएमद्ध व वीवीपैट मशीनें एमएलबी कॉलेज में रखी गई हैं। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहाँ पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मशीनों को रखा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने बुधवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही विधानसभा क्षेत्रवार मतदान सामग्री वितरण के लिए की जा रही तैयारियों को भी देखा। मालूम हो मतदान सामग्री का वितरण 11 मई को किया जायेगा। इसी दिन मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दल रवाना होंगे। 
    एमएलबी कॉलेज से ही मतदान दलों को सामग्री वितरित की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि मतदान दलों को सामग्री वितरण वाले दिन यहाँ सभी व्यवस्थाएं रहें। संबंधित एआरओ पहले से ही व्यवस्था पर निगरानी करें। कोई कमी हो तो उसे अभी सुधार लें। अब मतदान का समय नजदीक है। सामग्री वितरण व्यवस्था महत्वपूर्ण है। 
    जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंहए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्माए सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री रिंकेश वैश्यए एसडीएम श्रीमती जयति सिंहए नगर निगम अपर आयुक्त श्री दिनेश शुक्लाए एसडीएम श्री सी बी प्रसादए श्री राघवेन्द्र पाण्डेय व श्री अशोक चौहान तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 
विदित हो जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1727 मतदान केन्द्र हैं। इनमें से विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 273ए ग्वालियर में 313ए ग्वालियर पूर्व में 334ए ग्वालियर दक्षिण में 286ए भितरवार में 266 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा ;अजाण्द्ध में 255 मतदान केन्द्र हैं।