ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजवलकर ने ग्वालियर ग्रामीणी विधानसभा के कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क केंद्र सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की है - शेजवलकर

May 01 2019



    ग्वालियर 01 मई। हमारी केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना की तरह ही अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिनका सीधा लाभ हमारे निम्न एवं मध्यम वर्ग को मिल रहा है और ऐसी ही योजना जो कि स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं जिसे आयुष्मान भारत योजना कहा गया है। इसे लागू किया गया है, इस योजना से देश की आधी आबादी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए छोटी से गंभीर बीमारी तक के लिये प्रतिव्यक्ति 5 लाख तक की सहायता सरकार इस योजना के माध्यम से करेगी। गरीबी और उस पर बीमारी की मार अत्यंत पीड़ादायक होती है पैसे के अभाव में इस देश का कोई भी व्यक्ति और उसका परिवार कष्ट नहीं उठाये इस हेतु मोदी जी ने यह महत्वपूर्ण योजना भी आपके लिये लागू की है। श्री मोदी देश के 130 करोड़ लोगों के परिवार को ही अपना परिवार मानते हैं एवं उन्हीं परिवारों के लिये अनेकों योजनाएं केन्द्र सरकार बना रही है। इसलिये आप सभी से अनुरोध है कि भाजपा को पुनः अपना आशीर्वाद दें और श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएं। यह बात बुधवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री शेजवलकर ने कहा कि ये चुनाव भारत को आगे बढ़ाने और देश को बचाने का चुनाव है। एक ऐसे गौरवशाली और समृद्ध भारत का निर्माण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है जिसके नौजवान विदेशों में सीना तानकर बोलते हैं कि हम ’भारतवासी’ हैं। महागठबंधन के सारे नेता खुद ही भ्रष्टाचार के दलदल में फँसे हुए हैं। इसलिए सभी ने मिलकर तय किया कि मोदी जी से अगर बचना है तो सब एकजुट हो जाओ, लेकिन देश की जनता अब इस छल का शिकार नहीं होगी। आखिर मोदी जी से विपक्ष को तकलीफ क्या है ? तकलीफ केवल एक है कि उनके घोटालों का एक के बाद एक कच्चा-चिट्ठा खुल रहा है। 
      श्री शेजवलकर ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरह ही भाजपा की प्रदेश में सरकार रहते हुए भी हमने हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिये लगातार कार्य किये थे। इस लोकसभा चुनाव में मुद्दे अलग हैं। एक तरफ राष्ट्रवादी विचार रखने वाला भाजपा है तो दूसरी ओर ऐसे राजनीतिक दल महागठबंधन के रूप में सामने हैं, जो देश को बांटने की विचारधारा रखने वालों का समर्थन करते हैं। कि यह चुनाव देश को बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की पहचान पूरे विश्व में सशक्त देश के रूप में बनी है। भारत विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा है। भारत ने आतंकवाद के मसले पर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को खत्म किया है। हाल ही में अंतरिक्ष में एंटी सेटेलाइट मिसाइल से सेटेलाइट को नष्ट कर पूरी दुनियां में यह संदेश देने का काम किया है कि भारत अब किसी से कम नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी को विजय का संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी के पक्ष मंे वातावरण बनाए और श्री नरेन्द्र मोदीजी को पुनः विजयी बनाने के लिये मतदाताओं को प्रेरित करें।
    इस अवसर पर विधायक भारत सिंह कुशवाह, जितेंद्र गुर्जर सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजवलकर ने बुधवार को अपना जनसंपर्क ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के सोनी गांव से प्रारंभ किया। उसके बाद श्री शेजवलकर बिजौली, बहांगी, उटीला, दुहिया, स्यावरी, इकहारा, सिरसौद, जखारा, बिलारा, गुंधारा, चकगुंधारा, आरोरा तथा बेंहट में कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों एवं माताओं-बहनों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।