प्रदेश के लोकसभा प्रभारी ने आमसभा की तैयारियों को लेकर ली बैठक

May 01 2019


ग्वालियर। 5 मई को ग्वालियर में होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विशाल ऐतिहासिक सभा की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक मोदी हाउस में मप्र के लोकसभा चुनाव प्रभारी व उप्र सरकार में मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुई। 
इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र बरूआ, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, लोकसभा संयोजक अभय चौधरी, लोकसभा विस्तारक देवेंद्र भार्गव, मधूसूदन सिंह भदौरिया, कमल माखीजानी, शरद गौतम, पारस जैन आदि उपस्थित थे। 
आज आहुत हुई बैठक में आमसभा के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारी बनाए गए और उन्हें आमसभा से संबंधित दिशा निर्देश मप्र के लोकसभा चुनाव प्रभारी व उप्र सरकार में मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने दिए और कहा कि 5 मई को होने वाली आमसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करें। 
इसी क्रम में प्रभारी बनाए गए हैं जो इस प्रकार है-
जल व्यवस्था समिति में प्रभारी कनवर मंगलानी, राकेश खुरासिया, सुरक्षा व्यवस्था व बैठक व्यवस्था समिति में प्रभारी राजू सेंगर, सोनू त्रिपाठी, महिला बैठक व्यवस्था समिति में प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता, स्वच्छता समिति में प्रभारी सतीश बोहरे, टेंट, माइक, मंच, बिजली, बैरीकेटिंग समिति में प्रभारी पारस जैन, रामेश्वर भदौरिया, मंच एवं मैदान की सजावट समिति में प्रभारी अमित जादौन, सामग्री वितरण समिति में प्रभारी नूतन श्रीवास्तव, सोशल मीडिया समिति में प्रभारी अभिनंदन त्यागी, मनीष दीक्षित, संघ परिवार नियंत्रण समिति में प्रभारी राजेश सोलंकी, सभी जातियां, धार्मिक, संगठन, शहर की प्रतिष्ठित व्यक्ति समिति में प्रभारी मधुसूदन सिंह भदौरिया, पार्किंग व्यवस्था समिति में प्रभारी बलवीर सिंह तोमर, राघवेंद्र सिंह तोमर, शहर की सजावट समिति में प्रभारी विवेक तोमर, सुभाष शर्मा, कार्यालय व्यवस्था समिति में प्रभारी विनोद शर्मा, दीपक शर्मा, मीडिया प्रभारी समिति में प्रभारी पवनकुमार सेन, रैली प्रचार प्रमुख समिति में प्रभारी कमल माखीजानी, वाहन व्यवस्था शहर समिति में प्रभारी डॉ सतीश सिंह सिकरवार तथा रैली में संख्या व्यवस्था समिति में प्रभारी अभय चौधरी व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा को बनाया गया है।