कलेक्टर ने किया गोरखी स्थित कोषालय का निरीक्षण

Apr 30 2019

 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने मंगलवार को गोरखी स्थित कोषालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएं। सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से 24 घंटे निगरानी होना चाहिए। यहाँ पर विद्युत के लिए ओपन वायर को देखकर इसे सुव्यवस्थित करने को कहा है। उन्होंने साफ.सफाई कराने तथा वहाँ पर फैले अनुपयोगी सामान को हटाने के निर्देश दिए। 
लोकसभा निर्वाचन.2019 के लिए ईवीएम.वीवीपैट मशीनें उपयोग में लाई जा रही हैं। इन मशीनों के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। इसमें चार प्रकार की मशीनें हैं। जिनमें से कुछ मशीनें शासकीय एमएलबी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी गईंए जबकि कुछ ऐसी मशीनें जो मॉकपोल या मॉकपोल से पहले ही खराब हो चुकी हैं। जिन मशीनों में वोट नहीं डाले गए हैंए उन्हें  गोरखी स्थित कोषालय में रखा गया है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम.वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कलेक्टर इस व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे। 
    इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंहए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए एसडीएम श्री प्रदीप तोमरए श्री राघवेन्द्र पाण्डेयए कोषालय अधिकारीए ईई पीडब्ल्यूडी भी मौजूद थे।