अस्पताल की सफाई एवं सुरक्षा एजेन्सी को देय राशि में की जायेगी कटौती आठ मालियों की दो.दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश संभाग आयुक्त ने किया जेएएच का निरीक्षण और अधिकारियों को दिए निर्देश

Apr 30 2019


 जयारोग्य चिकित्सा समूह में स्वच्छता एवं सुरक्षा के कार्य में लापरवाही करने वाली संस्था के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही अस्पताल में पदस्थ आठों मालियों की दो.दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने दिए हैं। इसके साथ ही अस्पताल के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने तथा अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए गए। 
    संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने मंगलवार को जयारोग्य चिकित्सालय पहुँचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर अस्पताल के कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में डीन मेडीकल कॉलेज डॉण् भरत जैनए अधीक्षक जेएएच श्री अशोक मिश्राए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बी एस गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी और चिकित्सकगण उपस्थित थे। 
    संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने की जवाबदारी किसी एक की नहींए सामूहिक है। अस्पताल की प्रतिष्ठा को और बढ़ाने का कार्य हम सबको मिलकर करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाली संस्था को दिए जाने वाली राशि में इस माह 30 प्रतिशत तथा सुरक्षा एजेन्सी को दी जाने वाली राशि में 22 प्रतिशत की राशि का कटौत्रा किया जाए। संभागीय आयुक्त ने स्वच्छता व्यवस्था देख रही डाईट संस्था के प्रबंधक को निर्देशित किया कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जितने कर्मचारी अनुबंध में निर्धारित हैंए उनको सफाई व्यवस्था में लगाया जाए। 
    संभाग आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी निर्देशित किया है कि सुरक्षा व्यवस्था चाक.चौबंद होना चाहिए। सुरक्षा एजेन्सी में लगी संस्था अपने निर्धारित सुरक्षा गार्डों को तैनात करे। सुरक्षाकर्मी सुरक्षा के साथ.साथ अपने व्यवहार को भी बेहतर रखें। उन्होंने कमलाराजा चिकित्सालय के सामने स्थापित उद्यान को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क के चारों ओर जालियां लगाई जाएं। इसके साथ ही उद्यान को हरा.भरा करने के लिए संयुक्त संचालक हॉल्टी कल्चर के सहयोग से कार्य किया जाए । इसके साथ ही अस्पताल में मेंटेनेंस का कार्य लोक निर्माण विभाग निरंतर कराता रहे। छोटे.छोटे कार्य उपयंत्री अपने स्तर पर कराएं। अस्पताल के फ्लोर को ठीक कराने का कार्य भी तत्परता से किया जाए। 
    संभाग आयुक्त ने अधीक्षक जेएएच को निर्देशित किया कि अस्पताल में चूहों की समस्या के निदान हेतु चूहों को पकड़ने के लिए एजेन्सियों से ऑफर आमंत्रित किए जाएं। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से अस्पताल की छत पर प्रदूषण मापने वाला यंत्र भी स्थापित कराया जाए। 
    बैठक में बताया गया कि अस्पताल के 40 कूलरों को अपग्रेड करा लिया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक विभाग में ड्यूटी चार्ट भी नियमित लगाया जा रहा है। अस्पताल में स्वीकृत एसी लगाने का कार्य भी तत्परता से किया जा रहा है। अस्पताल की लिफ्ट सुधार का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। अस्पताल में एक्जॉस्ट फैन लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। वाटर कूलरों के मेंटेनेंस का कार्य भी किया जा रहा है। सभी वार्डों में मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ एवं ठंडा जल उपलब्ध होए यह सुनिश्चित किया गया है। 
कमलाराजा अस्पताल के विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण 
    संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने कमलाराजा अस्पताल पहुँचकर विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल.चाल पूछा और चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। संभाग आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में साफ.सफाई व्यवस्था के साथ ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर चिकित्सालय आएं और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।