स्वीप गतिविधियों में संभागीय अधिकारी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें दृ संभागीय आयुक्त श्री चौधरी संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न
Apr 29 2019
संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीप की गतिविधियों की कार्ययोजना बनाएं और सभी की इसमें भागीदारी रहे। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम को विकसित किया जाए। यह निर्देश उन्होंने आज यहाँ मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि संभागीय अधिकारी अपने.अपने विभाग की एक टीम गठित करें और वह टीम मतदाता जागरूकता के लिए कार्य करे। संभागीय अधिकारी यह देखें कि जो टीम गठित की गई है वह ठीक से काम करे एवं मतदान के समय इसका बेहतर परिणाम दिखे। कृषि विभाग गेहूँ खरीदी केन्द्रों पर स्वीप की गतिविधियां संचालित करे एवं किसानों को मतदान के लिए प्रेरित करे। शिक्षा विभाग छात्रों एवं शिक्षकों की जगह.जगह मानव श्रृंखला बनवाए तथा दीवार लेखन का कार्य कराए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रचार करें। अस्पताल अधीक्षक डॉण् अशोक मिश्रा ने बताया कि रोगी पर्ची पर मतदान के प्रचार.प्रसार के लिए सील लगाई जा रही है। इस प्रकार प्रतिदिन लगभग 15 हजार लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
कमिश्नर श्री महेशचंद चौधरी ने निर्देश दिए कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीए विद्युत वितरण कंपनीए पीआईयू एवं नगर निगम के अधिकारी मिलकर जेएएच अस्पताल समूह में जो भी समस्याएं होंए उनका निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संभागीय अधिकारी फील्ड के अधिकारी.कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा अवश्य करें। सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक श्री कोरी को निर्देश दिए कि जिन किसानों का गत वर्ष का दतियाए शिवपुरीए गुना एवं अशोकनगर जिले में जिन किसानों का चने का भुगतान बाकी रह गया हैए उसको तत्काल कराया जाए। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक को निर्देश दिए कि एमएलबी कॉलेज में स्ट्रांग रूम के सामने छात्रों की परीक्षा नहीं ली जाए।
कमिश्नर श्री चौधरी ने संयुक्त पंजीयक सहकारिताए कृषि विभागए पशुपालनए उद्यान विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक की तैयारी अभी से करें। उन्होंने बैठक में सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों की प्रगति कम हैए उन अधिकारियों को नोटिस देकर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजें। संभागीय अधिकारियों को यह जिम्मेदारी लेना होगी। तभी शिकायतों का निराकरण हो पाएगा। महिला.बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक को उन्होंने निर्देश दिए कि जेएएच अस्पताल समूह में एक झूला घर बनाने के लिए प्लान तैयार किया जाए।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव साझेदारी और निवेश के लिए करेंगे संवाद, होगी महत्वपूर्ण बैठकें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बीएपीएस हिन्दू मंदिर में किये दर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दुबई में भारत के कॉन्सुल जनरल से मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मोहम्मद यामाहि को दिया मध्यप्रदेश आने का न्यौता
सरकार प्रवासी उद्यमियों को निवेश के लिये अनुकूल माहौल देगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दुबई में अभूतपूर्व स्वागत
मध्यप्रदेश में चल रहा है निवेशकों का यज्ञ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश फिर होगा गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को दुबई स्थित होटल ताज पहुंचने पर लाड़ली बिटिया ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को दुबई स्थित होटल ताज पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई एयरपोर्ट पहुँचने पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई एयरपोर्ट पहुँचने पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -