स्वीप गतिविधियों में संभागीय अधिकारी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें दृ संभागीय आयुक्त श्री चौधरी संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न

Apr 29 2019

 

संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीप की गतिविधियों की कार्ययोजना बनाएं और सभी की इसमें भागीदारी रहे। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम को विकसित किया जाए। यह निर्देश उन्होंने आज यहाँ मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए। 
    उन्होंने निर्देश दिए कि संभागीय अधिकारी अपने.अपने विभाग की एक टीम गठित करें और वह टीम मतदाता जागरूकता के लिए कार्य करे। संभागीय अधिकारी यह देखें कि जो टीम गठित की गई है वह ठीक से काम करे एवं मतदान के समय इसका बेहतर परिणाम दिखे। कृषि विभाग गेहूँ खरीदी केन्द्रों पर स्वीप की गतिविधियां संचालित करे एवं किसानों को मतदान के लिए प्रेरित करे। शिक्षा विभाग छात्रों एवं शिक्षकों की जगह.जगह मानव श्रृंखला बनवाए तथा दीवार लेखन का कार्य कराए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रचार करें। अस्पताल अधीक्षक डॉण् अशोक मिश्रा ने बताया कि रोगी पर्ची पर मतदान के प्रचार.प्रसार के लिए सील लगाई जा रही है। इस प्रकार प्रतिदिन लगभग 15 हजार लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। 
    कमिश्नर श्री महेशचंद चौधरी ने निर्देश दिए कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीए विद्युत वितरण कंपनीए पीआईयू एवं नगर निगम के अधिकारी मिलकर जेएएच अस्पताल समूह में जो भी समस्याएं होंए उनका निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संभागीय अधिकारी फील्ड के अधिकारी.कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा अवश्य करें। सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक श्री कोरी को निर्देश दिए कि जिन किसानों का गत वर्ष का दतियाए शिवपुरीए गुना एवं अशोकनगर जिले में जिन किसानों का चने का भुगतान बाकी रह गया हैए उसको तत्काल कराया जाए। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक को निर्देश दिए कि एमएलबी कॉलेज में स्ट्रांग रूम के सामने छात्रों की परीक्षा नहीं ली जाए। 
    कमिश्नर श्री चौधरी ने संयुक्त पंजीयक सहकारिताए कृषि विभागए पशुपालनए उद्यान विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक की तैयारी अभी से करें। उन्होंने बैठक में सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों की प्रगति कम हैए उन अधिकारियों को नोटिस देकर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजें। संभागीय अधिकारियों को यह जिम्मेदारी लेना होगी। तभी शिकायतों का निराकरण हो पाएगा। महिला.बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक को उन्होंने निर्देश दिए कि जेएएच अस्पताल समूह में एक झूला घर बनाने के लिए प्लान तैयार किया जाए।