ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने किया ग्रामीणों क्षेत्रों में जगह-जगह जनसंपर्क देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त हाथों में है- शेजवलकर

Apr 26 2019


    ग्वालियर 26 अपै्रल।  पांच साल पहले भारत ठहरा हुआ था। 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सत्ता संभाली, तो आशा की किरण दिखाई दी। उन्होंने ठहरे हुए देश को गति दी और अब उनके पांच साल के कार्यकाल में देश का मान- सम्मान शिखर छू रहा है। हमारी सेना अब दुनिया की तीसरी ऐसी सेना बन गई है, जो अपने सैनिकों की शहादत का बदला दुश्मन के घर में घुसकर लेती है। यह बात शुक्रवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर जनसंपर्क के दौरान आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए कही।
    उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना गरीबों के इलाज के लिए वरदान सिद्ध हुई है। इस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में ढाई करोड़ लोगों को मकान मिले हैं। कांग्रेस ने आजादी के बाद गरीबों को कुल 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए, जबकि मोदी सरकार ने अपने पांच साल में 15 करोड़ गैस कनेक्शन देकर माताओं, बहनों के आंसू पोंछने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त हाथों में है और उनके नेतृत्व में देश बदल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गांव-गांव में सड़क बनाने का काम कर रही है। साथ ही विश्व में देश की साख बढ़े, भव्य भारत का निर्माण हो, देश के हर नौजवान के हाथ में रोजगार हो, देश में माताएं,बहनें सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें इसके लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत को दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गांव, गरीब, किसान और युवा मतदाता श्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस नेताओं को करारा जवाब दें। 
    जनसंपर्क के दौरान श्री शेजवलकर जनसंघ के पुराने कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व में भी दो बार आपके पिता श्रद्धेय स्व. श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर जी को दो बार चुनाव जिताया है। आपको भी इस बार सांसद बनाकर देश की संसद में भेजेंगे। इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने कहा कि आपके स्नेहपूर्ण स्वागत से मैं अभिभूत हूं, आप सभी का दिल से हार्दिक धन्यवाद करता हूं।
इस दौरान ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजलवलकर ने शुक्रवार को अपना जनसंपर्क सुबह बांसोडी से प्रारंभ किया, उसके बाद श्री शेजवलकर ने मछरिया, छाउ, छोटी छाउ, पवाया पहुंचे, उसके बाद श्री शेजवलकर धूमेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और सभी की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात् श्री शेजवलकर लुहारी गांव, ग्राम सांखनी, बसई, वामरौल, गोंिहंदा, कैरूआ, देवगढ, मोहनगढ पहुंचकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। उसके बाद श्री शेजवलकर शाम को खैरागांव, पलायछा, सिरसा तथा भिरतवार में कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों एवं माताओं-बहनों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करेंगे। इस दौरान श्री शेजवलकर का कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय ग्रामीणजनों ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद श्री शेजवलकर ने भितरवार चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। 
इस अवसर पर उनके साथ ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, जवाहर सिंह रावत, सुरेश उपाध्याय, कप्तान सिंह वर्मा, सोवरन, दिनेश सरपंच, विशाल,रमेश पाराशर, दयाकिशन, भागीरथ सिंह, राजेश मिश्रा, मातादीन, नरेंद्र सिंह रावत, सुरेश, हरगोविंद कुशवाह, त्रिलोक सिंह खडग सिंह उपस्थित थे।