जैतल कंस्ट्रकशन के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Apr 25 2019

 

 

 

 


ग्वालियर।  फ्लैट और ड्यूप्लैक्स बेचने क झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले जैतल कंस्ट्रकशन के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वह लगभग 2 वर्षो से फरार चल रहा थाए उसने अकेले ग्वालियर ही नहीं बल्कि दिल्लीए गुडग़ांवए नोएडा और अन्य जगह के रहने वाले कई लोगों के साथ ठगी की थी और पुलिस ने अब गिरफ्तार कर दो दिन की रिमाण्ड पर ले लिया हैं।
हरिशंकरपुरम निवासी वीरेन्द्र पुत्र धनीराम गुप्ता जैतल कंस्ट्रक्शन के नाम से साइट शुरू की। जिसमें फ्लैट और ड्यूपलैक्स बुक कराना शुरू कर दिये और कई लुभावने ऑफर देकर ग्वालियर समेत अन्य शहरों के लोगों ने बुकिंग करा कर रूपये ले लिये। कई लोगों ने एग्रीमेंट के आधार पर लोन करा लिये और कई लोगों ने पूरी रकम तक अदा कर दी लेकिन निर्धारित समय में पजेशन नहीं मिले और इसके बाद अचानक गायब हो गये। हरिशंकरपुरम स्थित ऑफिस पर ताला डल गया। एक वर्ष के भीतर झांसी रोड़ए थाना विश्वविद्यालयए सिरोल थाने में एफआईआर दर्ज हुई। टीआई दामोदर गुप्ता ने बताया कि बुधवार को हरिशंकरपुरम से उसे अरेस्ट कर लिया।