ग्वालियर में संयुक्ता क्षेत्रीया अधिवेशन समारोह आयोजित होगा

Apr 25 2019

 

 

 



ग्वालियर।  समाजसेवी संस्था अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच जोन क्रमांक 2 का संयुक्त क्षेत्रीय अधिवेशन भारत गौरव राश्ट्रसंत मुनिश्री पुलक सागर महाराज के आर्षिवाद से पुलक जन चेतन मंच एवं राश्टीय जैन महिला जागृति मंच षाखा ग्रेटर ग्वालियर के आतिथ्य में 14 वां क्षेत्रीय अधिवेषन 28 अप्रैल रविवार को प्रातरू 8रू00 से माधव डिस्पेंसरी के सामने स्थित वीर जैन छात्रावास में आयोजित किया जायेगा। जिसमें अधिवेशन में क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं भागीदारी निभाएगी। जिसकी तैयारिया षुरू कव दी गई है। बाहर से आने वाली षाखाओ को रूकाने से लेकर भोजन व्यवस्था आदि तैयारिय चल रही है।
  जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया अधिवेषन समारोह का षुभारंभ ध्वजारोहणए मुनिश्री के चित्र का अनावरणए दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण पाठक एवं समारोह गौरव राश्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बाडजात्या इंदौर होगे। विषिश्ट अतिथि राश्ट्रीय जैन महिला की अध्यक्ष मीना जैन सिलवासा होगी। राश्ट्रीय महामंत्री सोहनलाल कलावत उदयपुरए सहाकार्यध्यक्ष चक्रेष जैन ग्वालियर एवं दिलीप पाटनी इदौरए राष्ट्रीय सह मंत्री अमित जैन कोलारासए सह सास्कृतिक मंत्री उमेष जैन भिंड एवं राश्ट्रीय पदाधिकारीयों व जिनषरणं स्ट्रटी भी मौजूद रहेगे।
ग्वालियर सहित संभाग की पहुचेगी षाखाएंए श्रेश्ठ कार्य करने वाली शाखा अर्वाड से सम्मानित किया जाएगा
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ष्ष्आदर्श कलमष्ष् ने बताया कि क्षेत्रीया अधिवेषन में ग्वालियर की पुलक जन चेतन मंच एवं राश्ट्रीय जैन महिला जाग्रति मंच षाखा युवा प्रकोश्ठ दाना ओलीए मुरारए लष्करए थाठीपुरए महाराज बाडाए गोपाचलए एवं महिला जागृति की षाखाऐं सहित शिवपुरीए गुनाए ग्वालियरए झांसीए आगराए मथुराए भितरवार आदि शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों समारोह मे शिरकत करेगे। समारोह मे लगभाग 40 षाखाओं के 500 पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस अधिवेषन में भाग लेगे। जिसमें वर्शभर में किये गये मानव सेवा कार्य का लेखाजोख प््रास्तुत किया जायेगा। अधिवेषन में जिस षाखाओ ने श्रेश्ठ कार्य किये है उस षाखा को अवार्ड से सम्मानित किया जाएरूप से षिवपुरी के संयुक्ता क्षेत्रीया अधिवेषन में भागीदारी करेंगें। साथ ही इस क्षेत्रीया अधिवेषन में भाग लेने के लिए ग्वालियर से रवाना होगे।